मैच से पहले Rohit Sharma को डरा मुंबई का मौसम, कप्तान ने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की तस्वीरें

0

World Cup 2023, Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम का अगला मुकाबला पड़ोसी देश श्रीलंका से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक तस्वीर शेयर की है. जिसे देखकर कप्तान के साथ-साथ फैंस भी चिंतित हो गए हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्टन शर्मा ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘मुंबई, ये क्या हो गया. ऐसे में आइये जानें आखिर हिटमैन ने ऐसा क्यों कहा.

मुंबई का मौसम डराने वाला

दरअसल, रोहित द्वारा शेयर की गई तस्वीर में पूरा शहर घने कोहरे से घिरा नजर आ रहा है. यह तस्वीर हवाई जहाज से यात्रा करते समय ऊपर से ली गई थी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मुंबई में मौसम चिंता का विषय बना हुआ है. जहां सीपीसीबी के मुताबिक, ‘मंगलवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 161 मापा गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. इसे लेकर इंडियन कैप्टन चिंतित दिख रहे हैं. मुंबई के कई हिस्से ऐसे हैं जहां हवा की गुणवत्ता खराब है. इसमें बांद्रा और कुर्ला कॉम्प्लेक्स जैसे नाम शामिल हैं. सोमवार को मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक 143 था.

ये भी पढ़ें- 8वीं बार Ballon D’Or जीत Lionel Messi ने बनाया रिकॉर्ड, अवॉर्ड जीतने वाले बने पहले MLS खिलाड़ी

मुंबई की दुर्दशा पर रोहित शर्मा

मुंबई की इस दुर्दशा को देखकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी चिंतित हैं. जिसके चलते उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये पोस्ट किया है. भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 काफी अच्छा जा रहा है. ब्लू टीम ने टूर्नामेंट में अब तक कुल छह मैच खेले हैं. इस बीच रोहित एंड कंपनी ने अपने सभी मैच जीते हैं. टीम इंडिया 12 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. अगर वह अपना अगला मैच भी जीतने में सफल रहती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- “Adani में बस्ती है PM Modi की आत्मा…,” केंद्र पर जमकर बरसे Rahul Gandhi, Apple अलर्ट पर भी साधा निशाना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.