World Cup 2023 Rohit Met Babar: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच कल (5 अक्टूबर) इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से ज्यादा क्रिकेट फैंस को 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार है. इसी से जुड़ी एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान (Rohit Sharma) पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उनकी मुलाकात का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि दोनों कप्तान एक खास कार्यक्रम के लिए 4 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचे हैं.
रोहित ने की बाबर आजम से मुलाकात
वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को होगा, लेकिन उससे एक दिन पहले 4 अक्टूबर को सभी टीमों के कप्तान अहमदाबाद पहुंच गए हैं. इस दिन को कैप्टन डे कहा जाता है. जिसके तहत वर्ल्ड कप शुरू होने से एक दिन पहले सभी टीमों के कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फोटोशूट होगा और इस खास मौके के लिए सभी 10 टीमों के कप्तान अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. इस मौके के लिए रोहित शर्मा और बाबर आजम भी अहमदाबाद पहुंचे और उनकी मुलाकात के नजारे पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भी दिखे.
Rohit Sharma meets Babar Azam ahead of the Captain's Day in Ahmedabad.#CWC2023 #WorldCup2023 pic.twitter.com/b8RZlahENi
— Sanam Jamali🇵🇰 (@sana_J2) October 4, 2023
ये भी पढ़ें- चुनाव क्या-क्या कराता है! Rajasthan में निर्दलीय विधायक ने किए जनता के जूते पॉलिश, देखें Video
क्रिकेट फैंस को 14 अक्टूबर का इंतजार
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. हालांकि टीम इंडिया ने हाल ही में कंगारुओं को वनडे सीरीज में मात दी थी लेकिन ये टीम वर्ल्ड कप में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी. यानी टीम इंडिया के लिए पहली चुनौती काफी मुश्किल साबित हो सकती है. पाकिस्तान का पहला मैच हैदराबाद में होगा जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच चेन्नई में खेलेगी. वहीं पाकिस्तान भारत के सामने 14 अक्टूबर को होगा यह मैच भव्य नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके लिए फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें- Parul Chaudhary ने रचा इतिहास, 5000 मी. दौड़ में स्वर्ण जीतने वाली बनी पहली भारतीय महिला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.