World Cup 2023, Ravi Shastri: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम और उनके कोचिंग स्टाफ को ट्रोल किया है. विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने बुधवार को नीदरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच जीता. इस मैच के दौरान एक फैन मैदान पर पोस्टर लेकर खड़ा था, जिस पर लिखा था, ‘इंग्लैंड को एक भारतीय कोच की जरूरत है.’ जब कैमरामैन ने इसे टीवी पर दिखाया तो कमेंट्री कर रहे पूर्व इंग्लिश कप्तान मोर्गन ने रवि शास्त्री से इस बारे में उनके विचार जानने की कोशिश की. जिस पर शास्त्री ने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई दंग रह गया.
इंग्लैंड का कोच बनने पर शास्त्री की राय
रवि शास्त्री ने कमेंट करते हुए कहा, ‘हां, हमें कॉल करें, हम सभी को हिंदी सिखाएंगे.’ उन्होंने इयोन मोर्गन को अंग्रेजी में इसका मतलब समझाते हुए कहा, ‘मैं यह कहना चाहता हूं कि हां, आपका स्वागत है. मैं सबको हिंदी सिखाऊंगा और थोड़ा क्रिकेट भी सिखाऊंगा, कोई बात नहीं. इस मजेदार पल का वीडियो खुद आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जो इस वक्त वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Diwali 2023: त्योहारों के मद्देनजर Delhi Police ने जारी की एडवाइजरी, जाम से बचने के लिए किए खास इंतजाम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उम्मीदें बरकरार
नीदरलैंड पर 160 रन से जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार हैं. दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-7 टीमें (पाकिस्तान को छोड़कर) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई करेंगी. जिस तरह से इंग्लैंड टूर्नामेंट में प्रदर्शन कर रहा था, उसे देखकर नहीं लग रहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर पाएगी. लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ जीत से उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं. इंग्लैंड का अगला मैच पाकिस्तान से है, इस मैच को जीतकर वह चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli की आलोचना करने पर Hafeez के पीछे पड़े Michael Vaughan, पोस्ट किया मजेदार वीडियो
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.