Jai Shri Ram: आईसीसी वनडे विश्व कप को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. विश्व कप के प्रत्येक मुकाबले में एक से एक रिकॉर्ड बन रहे हैं. विश्व कप में भारत भी काफी शानदार प्रदर्शन करते दिख रहा है. भारत ने अपने विश्व कप के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दूसरे मुकाबले में भी अपनी जीत बरकरार रखते हुए अफगानिस्तान को धूल चटा दिया है. इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने लगाए इंडिया-इंडिया के नारे
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच विश्व कप का दसवां मुकाबला खेला जा रहा है. भारी संख्या में ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. इस मुकाबले के दौरान ही एक ऐसा घटना घटित हुई, जिसे देखकर भारत के लोग काफी खुश हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई समर्थक ने स्टेडियम के बाहर जय श्री राम के नारे लगाए हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई फैंस भारत माता की जय और वंदे मातरम् के भी नारे लगाए. फैंस ने इंडिया…इंडिया… के खूब जयकारे लगाए हैं.
लखनऊ में ऑस्ट्रेलियाई समर्थक लगा रहे जय श्री राम के नारे pic.twitter.com/UsKTka0p2J
— Priyam Sinha (@PriyamSinha4) October 12, 2023
ये भी पढ़ें- Kedarnath यात्रा पर परिवार संग दर्शन करने पहुंचे Mukesh Ambani, मंदिर प्रशासन को दिया 5 करोड़ का चेक
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर भारत
विश्व कप का मैच 8 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मैच को भारतीय टीम ने अपने नाम कर 2 अंक प्राप्त कर लिया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया अभी भी विश्व कप में अपनी पहली जीत की तलाश में लगा. इसके साथ ही भारत ने दूसरा मैच भी अपने नाम कर विश्व कप ट्रॉफी के लिए मजबूती से अपनी दावेदारी पेश की है. दोनों मुकाबले जीतने के बाद भारत विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान है.
ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal का फिल्म Sam Bahadur से सामने आया फर्स्ट लुक, 1971 के जंग पर आधारित है फिल्म
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.