England को रौंदने वाले Rachin Ravindra ने क्यों छोड़ा भारत? Sachin-Rahul से कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी!

0

World Cup 2023 Rachin Ravindra: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में कल (5 अक्टूबर) रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने जो किया, वह न्यूजीलैंड के इतिहास में आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया है. महज 23 साल की उम्र में इस युवा बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही इंग्लैंड की बॉलिंग लाइनअप को गहरे घाव दे दिए हैं.

इसके साथ ही न्यूजीलैंड की नौ विकेट की विस्फोटक जीत ने साबित कर दिया है कि आईसीसी टूर्नामेंट में विरोधी टीम को उन्हें कमतर आंकने की गलती नहीं करनी चाहिए. कीवी टीम के लिए इस मैच में ओपनर डेवोन कॉनवे और ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) का तूफान देखने को मिला. हालांकि सोशल मीडिया पर लोग कॉनवे की जगह रचिन के बारे में बात कर रहे हैं. आइए जानते हैं भारतीय मूल के इस कीवी बल्लेबाज की कहानी.

सचिन-राहुल से मिलकर कैसे बने रचिन?

दरअसल, रचिन का परिवार बेंगलुरु से ताल्लुक रखता है. उनके पिता 90 के दशक में आर्थिक कारणों के चलते बेंगलुरु से न्यूजीलैंड चले गए थे. जहां न्यूजीलैंड में रहते हुए 18 नवंबर 1999 को वाशिंगटन में रचिन का जन्म हुआ. उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. जिसके चलते उन्होंने बेटे का रचिन रखने का सोचा. दरअसल, उनके पिता को सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ बेहद पसंद थे. ऐसे में जब उन्हें बेटा हुआ तो उन्होंने उसका नाम राहुल से RA और सचिन से CHIN उठाकर रचिन रख दिया.

शुरू से ही प्रतिभा के धनी थे रविंद्र

रचिन ने बहुत ही कम उम्र में न्यूजीलैंड के लिए अपनी प्रतिभा दिखानी शुरू कर दी थी. पहले अंडर 19 और उन्हें टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. इसके चलते उन्हें इनाम के तौर पर राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया. वहीँ इसका नतीजा अब सबके सामने है कि रचिन ने वर्ल्ड कप के अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड का गौरव छीन लिया. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे 23 साल के रचिन रवींद्र जिन्होंने महज 96 गेंदों में 123 रनों की नाबाद पारी खेली.

ये भी पढ़ें- Congress और TMC पर BJP का पोस्टर वॉर, Rahul Gandhi को बताया नए युग का रावण

कोहली के बाद ये करने वाले दूसरे खिलाड़ी

कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी रचिन का ये प्रदर्शन बेहद ही सराहनीय है उन्होंने जिस मोड में बल्लेबाजी की उसने इंग्लैंड के 283 रनों के लक्ष्य को बोना साबित कर दिया. इस शतक के साथ ही रचिन वर्ल्ड कप डेब्यू में न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम उम्र में शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बन गये है वहीं वो ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. इस सूची में पहला नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का है जिन्होंने साल 2011 में अपने वर्ल्ड कप डेब्यू में बांग्लादेश के लिए खिलाफ शतक लगाया था.

ये भी पढ़ें-  Sikkim में बादल फटने से हर तरफ तबाही का मंजर, 8 की मौत, 22 जवान सहित 69 लोग लापता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.