World Cup 2023 Prize Money: भारत में चल रहा वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. फाइनल मैच रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए पिच से लेकर प्लेइंग 11 तक कई पहलुओं पर चर्चा हो रही है. इस बीच आइए इस टूर्नामेंट की इनामी राशि के बारे में चर्चा करते हैं. आईसीसी ने इस विश्व कप के लिए कुल 82 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है. इस टूर्नामेंट में हारने वाली टीम पर करोड़ों रुपये की बारिश भी होगी. तो आइए जानते हैं किस टीम को कितनी रकम मिलने वाली है.
📸📸 Finale ready! ⏳
We're less than 24 hours away from the #CWC23 summit clash 🏟️#TeamIndia | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/vpd87iSZfG
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
मैच जीतने पर कितना पैसा मिलेगा?
बता दें कि ग्रुप स्टेज में हर टीम ने 9-9 मैच खेले थे. इस राउंड में टीम को हर मैच जीतने पर 40 हजार डॉलर यानी करीब 33.17 लाख रुपये मिलेंगे. यह राशि प्रत्येक टीम को अलग-अलग मिलेगी. पूरे टूर्नामेंट में हर मैच जीतने पर टीम को यह रकम मिलेगी. उदाहरण के तौर पर अगर कोई टीम 10 मैच जीतती है तो उसे 3.31 करोड़ रुपये अलग से दिए जाएंगे.
वहीं, जो टीमें ग्रुप स्टेज से बाहर हो गईं, यानी जो छह टीमें सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाईं, उनमें से प्रत्येक को 1 लाख डॉलर यानी लगभग 82 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों यानी दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को 8-8 लाख डॉलर यानी करीब 6.63 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: फाइनल से पहले Team India के खेमे में खलबली, SuryaKumar करेंगे Australia के खिलाफ कप्तानी!
कितनी पुरस्कार राशि मिलेगी?
अब अगर फाइनल में विजेता और हारने वाली यानी उपविजेता टीम की बात करें तो उपविजेता टीम को 20 लाख डॉलर यानी 16.58 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. विजेता टीम को आईसीसी की ओर से 40 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी. यानी जीतने वाली टीम को कुल 33.17 करोड़ रुपये मिलेंगे. अगर कुल राशि की बात करें तो विजेता और उपविजेता टीमों को भी प्रत्येक मैच जीतने पर अलग-अलग राशि मिलेगी. यानी अगर टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनती है तो उसे 33.17 करोड़ रुपये की इनामी राशि के अलावा 11 मैच जीतने की रकम (33.17 लाख x 11) भी मिलेगी. यानी भारत कुल 37-38 करोड़ रुपये जीत सकता है.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Final: फाइनल में भारत को चीयर करने आएगा ये Pakistani, चैंपियंस ट्रॉफी पर भी होगी चर्चा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.