India के खिलाफ ICC पहुंचा PCB, दर्ज कराई कई शिकायतें, जानकर रह जाएंगे हैरान!

0

World Cup 2023: भारत में हो रहे विश्व कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में कुछ शिकायतें दर्ज कराई है. जिसमें अहमदाबाद में हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के घटनाक्रम और पाकिस्तानी पत्रकारों और नागरिकों के वीजा संबंधी मामला शामिल है. दरअसल अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया था. वहीं मैच के दौरान स्टेडियम में भारतीय फैंस के खराब व्यवहार को लेकर आईसीसी में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.

पीसीबी क्यों पंहुचा आईसीसी?

बता दें कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक वीडियो में प्रशंसक मोहम्मद रिजवान और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखकर जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं. जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि हमारे खिलाड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया.

वहीं पीसीबी ने भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी पत्रकारों के वीजा में देरी का मामला उठाया है. इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा नहीं मिलने को लेकर भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शिकायत दर्ज कराई हैं. इसकी जानकारी पीसीबी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दिया है.

ये भी पढ़ें- Oscars के बाद RRR का National Film Awards 2023 में भी दमदार प्रदर्शन, 6 कैटेगरी में जीते 6 पुरस्कार

भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की आठवीं हार

गौरतलब है कि विश्व कप के इतिहास में भारत ने अबतक पाकिस्तान को 8 बार शिकस्त दी है. वहीं पाकिस्तान आजतक भारत को नहीं हरा पाया है. वहीं हालिया मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बड़े ही आसानी से हरा दिया. जिसके बाद पाकिस्तानी कोच मिकी ऑथर ने कहा कि लग ही नहीं रहा कि ये आईसीसी इवेंट है, बल्कि ये बीसीसीआई का इवेंट अधिक लग रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 की विजेता Tejasswi Prakash ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, ऑरेंज ऑउटफिट में साझा की फोटोज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.