PAK Vs SA Preview: जीत का पंजा लगाएगी South Africa या वापसी करेगा Pakistan, जानिए मैच आंकड़े और ड्रीम टीम

0

World Cup 2023: ICC क्रिकेट विश्वकप 2023 में 26वां मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला है. इस मुकाबले में दोनों टीमें बराबर दिखाई दे रही है. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है. जबकि पाकिस्तान को 5 मैचों में से 2 में ही जीत नसीब हुई है. ऐसे में पाकिस्तान सेमीफाईनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए इस मैच में जीत के लिए पुरजोर कोशिश करेगी. जबकि दक्षिण अफ्रीका अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी. इस विश्वकप में दोनों टीमों की वर्तमान स्थिति देखे. तो दक्षिण अफ्रीका 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हासिल करके अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है. जबकि पाकिस्तान 2 जीत के साथ 4 अंको के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है.

जबरदस्त फॉर्म में दक्षिण अफ्रीका

इस विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की टीम बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है. दक्षिण अफ्रीका पहले ही मैच ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही है. दक्षिण अफ्रीका की टीम इस विश्वकप में तीन बार 400 रनों ता टारगेट खड़ा कर चुकी है. टीम के टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक सब खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक तीन शतक लगा चुके है. जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज एडेन मारक्रम और हेनरी क्लासेन भी ताबड़तोड़ शतक जमा चुके है. ऐसे में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के इस तूफानी बल्लेबाजी क्रम से सावधान रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- Danish Kaneria का छलका दर्द, बोले- धर्म परिवर्तन करता तो PAK टीम का कप्तान होता

आमने-सामने के मुकाबले

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम के विश्वकप के मुकाबलों की बात की जाए. तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए है. जिनमें दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों में जीत हासिल की है. तो पाकिस्तान को महज दो ही मैचों में जीत मिली है. ऐसे में पाकिस्तान फिर से जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी. तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका मैच में जीत हासिल करके प्वाईंट्स टेबल में जबल डिजिट में एंट्री करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें- Al-Jazeera पत्रकार के घर मौत का तांडव, Israeli बमबारी में पूरा परिवार खत्म, एजेंसी को बताया Hamas समर्थक

इन खिलाडियों पर रहेंगी सबकी नजरें

इस मैच में क्रिकेट जगत के बड़े खिलाड़ी मैदान पर उतरने वाले है. दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो, क्विंटन डी कॉक, एडेन मारक्रम, हनेरी क्लासेन, डेविड मिलर बल्लेबाजी में अपना दम दिखाएंगे. तो गेंदबाजी में कागिसो रबाड़ा, लुंगी एन्गिडी, केशव महाराज, मार्को यान्सन पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी. दूसरी तरफ बात की जाए पाकिस्तान की तो मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद बल्लेबाजी में कमाल दिखा सकते है. तो गेंदबाजी में शाहीन आफरीदी, हारिश रऊफ, हसन अली, मोहम्मद नवाज पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu के राज्यपाल के राजभवन पर पेट्रोल बम से हमला, BJP ने DMK पर लगाया आरोप

मैच परिस्थितियां व ड्रीम टीम

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा. इस मैदान की पिच बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम यदि पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरती है. यदि ड्रीम टीम पर नजर डाली जाए,  तो इस मैच में क्विंटन डी कॉक, मोहम्मद रिजवान, हेनरी क्लासेन, एडेन मारक्रम, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, लुंगी एन्गिडी, मार्को यान्सन, कागिसो रबाड़ा, केशव महाराज जैसे खिलाड़ियों का प्रयोग करके आप अपनी ड्रीम टीम बना सकते है.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को, प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.