PAK Vs BAN Preview: साख बचाने के लिए Bangladesh के खिलाफ उतरेगी Pakistan, जानिए मैच आंकड़े और ड्रीम टीम
World Cup 2023: ICC क्रिकेट विश्वकप 2023 में कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स पर एशियाई महाद्वीप की दो टीमें आमने-सामने होने वाली है. जी हां, हम बात कर रहे है कल बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की. बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों टीमों की हालत इस विश्वकप में बेहद खराब है. पाकिस्तान इस विश्वकप में अब तक 6 मैचों में से 2 जीत औऱ 4 हार के साथ प्वाईंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद है. वहीं, दूसरी तरफ बात की जाए बांग्लादेश को 6 मैचों में से महज एक जीत नसीब हुई है. जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के सेमीफाईनल में क्वॉलिफाई करने से लगभग बाहर हो चुकी है. लेकिन यदि पाकिस्तान अपने शेष बचे हुए सभी मुकाबले अच्छे अंतर से जीतने में कामयाब हो पाती है. तो उनका सेमीफाईनल की सभांवनाएं बन सकती है. ऐसे में दोनों टीमें बचे हुए मुकाबले साख बचाने के लिए खेलने वाली है.
दोनों टीमों का निराशाजनक प्रदर्शन
विश्वकप की शुरूआत के वक्त पाकिस्तान और बांग्लादेश से सभी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें थी. लेकिन भारतीय सरजमीं पर पैर रखते ही दोनों टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर मानो जंग लग गई हो. पाकिस्तान ने विश्वकप की शुरूआत में नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच दो शानदार जीत के साथ शुरूआत की. लेकिन इसके बाद टीम लगातार हारती चली गई. वहीं, बांग्लादेश के लिए इस विश्वकप में कुछ भी ठीक नहीं रहा है. बांग्लादेश को अफगानिस्तान के खिलाफ महज एकमात्र जीत हासिल हुई है. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर अपना आत्मविश्वास फिर से वापस पाना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें- IND Vs ENG: टीम इंडिया ने 100 रनों से इंग्लैंड को रौंदा, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंचा भारत
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें
इस मैच में दोनों टीमें अपना दम दिखाने वाली है. बांग्लादेश की बात करें, तो बल्लेबाजी में महमूदुल्लाह को छोड़कर अब तक कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं दिखाई दिया है. जबकि पाकिस्तान के लिए बाबर आजम दो अर्धशतक लगा चुके है. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्म्द रिजवान, अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक भी अच्छी बल्लेबाजी कर चुके है. ऐसे में कौन किस पर भारी पडने वाला है इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन पाकिस्तान इस मैच में बड़ा उलटफेर करके जीत की पटरी पर वापिस लौटने के लिए पूरा जोर लगाने वाली है. जबकि गेंदबाजी भी दोनों टीमों के लिए बड़ी कमजोरी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी
मैच परिस्थितियां और ड्रीम टीम
यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर खेला जाएगा. कोलकाता की पिच को बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है. लेकिन यहां गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है. पाकिस्तान के पास तेज गेंदबाजों के रूप में मजबूती है. तो दूसरी तरफ बांग्लादेश के पास स्पिन गेंदबाजी काफी मजबूत है. ऐसे में दोनों टीमें प्वाईंट्स टेबल में भले ही पिछड़ रही है. लेकिन इस मैच में जीत के लिए पूरा जोर लगाने वाली है. इस मैच में ड्रीम टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए. तो मोहम्मद रिजवान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन, शाकिब-अल-हसन, शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद जैसे खिलाड़ियों को शामिल करके अपनी ड्रीम टीम बना सकते है.
ये भी पढ़ें- अभिनेत्री Renjusha Menon का कमरे में फंदे से लटका मिला शव, सुसाइड एंगल से पुलिस कर रही जांच
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.