PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने Pakistan को दिया 368 रनों का लक्ष्य, Warner-Marsh ने खेली शतकीय पारी

0

World Cup 2023, PAK vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम से है. जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइन अप को तहस-नहस कर दिया. कंगारुओं ने बाबर की सेना के सामने 368 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने शतकीय पारी खेली. दोनों सलामी बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तान के गेंदबाज फीके नजर आए. पाकिस्तान टीम के लिए शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया पहाड़

ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती बल्लेबाजों ने 259 रनों की अविस्मरणीय साझेदारी की. जहां एक तरफ डेविड वॉर्नर ने 124 गेंदों में 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 163 रन बनाए. मार्श ने भी हाथ खोले और अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा. मार्श ने 108 गेंदों का सामना करते हुए 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 9 छक्के लगाए. इन दोनों खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत टीम ने 368 रनों का लक्ष्य रखा.

पाकिस्तान की ओर से सभी गेंदबाजों की अच्छी पिटाई हुई. हालांकि, पारी के अंत में बाबर की टीम ने वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने पांच विकेट लिए. उनके अलावा हारिस रऊफ ने 3 और वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे उसामा मीर को 1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli Records: मॉडर्न मास्टर King Kohli ने Tendulkar को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड

मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन

ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.

पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: Shubman Gill की जर्सी पर क्यों लगा था सोने का सिक्का? खुल गया राज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.