PAK vs AFG: टॉस जीतकर पाकिस्तान की पहले बल्लेबाजी; पिछले मैच से बाहर हुए शादाब की टीम में वापसी

0

World Cup 2023, PAK vs AFG: विश्व कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीम (World Cup 2023, PAK vs AFG) के बीच खेला जा रहा है. जहाँ पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यह मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. बाबर की सेना का यह मैच जीतकर टॉप चार में आने का प्रयास होगा. वहीँ अफगानिस्तान भी पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान से ऊपर उठना चाहेगी.

पाकिस्तान की टॉस जीतकर बल्लेबाजी

बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. उन्होंने टॉस पर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच बहुत सूखी दिख रही है और स्पिन हो सकती है. हमारे टीम में एक बदलाव है, शादाब की वापसी हुई है. हमें हर मैच और स्टेप-अप में अपना 100% देना होगा, यही मैं अपने खिलाड़ियों से चाहता हूं. वहीं अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन टॉस आपके हाथ में नहीं है. हमारे लिए एक बदलाव – फ़ज़लहक फ़ारूक़ी के स्थान पर नूर अहमद हैं. हम अब पाकिस्तान को 250 या उससे कम तक सीमित रखना चाहते हैं.’

ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: वर्ल्ड कप में भारत ने खोला जीत का पंजा, King Kohli की मास्टरक्लास के आगे न्यूजीलैंड ढेर

मैच के लिए दोनों टीम

पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ.

अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद.

ये भी पढ़ें- PAK Vs AFG: अफगानिस्तान मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर ने लगाई Babar-Rizwan की क्लास, कहा- धोनी और रोहित से सीखें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.