NZ vs SL: न्यूजीलैंड टॉस जीतकर करेगी गेंदबाजी, टीम की नजर सेमीफाइनल के टिकट पर

0

World Cup 2023, NZ vs SL: विश्व कप 2023 का 41वां मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका (World Cup 2023, NZ vs SL) के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के इरादे से इस मैच में उतरने वाली है. वहीं कुसल मेंडिस की टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपनी प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से उतरेगी.

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की गेंदबाजी

केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने टॉस पर कहा कि मौसम अच्छा है गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती हैं. हमने टूर्नामेंट में अच्छा किया है और उसी को दोहराने की कोशिश करेंगे. वहीं लंकाई टीम के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. अब हमें शुरुआत अच्छी करनी होगी. न्यूजीलैंड एक शांत टीम है. हमने यहां इसके खिलाफ खेला और अच्छा खेला है. हमारे टीम में पिछले मैच से एक बदलाव है.

ये भी पढ़ें- Kumar Vishwas के आरोपों का गाजियाबाद पुलिस ने किया पर्दाफाश, कहा- काफिले पर नहीं हुआ कोई हमला

मैच के लिए दोनों टीमों की एकादश

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli की आलोचना करने पर Hafeez के पीछे पड़े Michael Vaughan, पोस्ट किया मजेदार वीडियो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.