NZ Vs SA Preview: प्रोटियाज के सामने होगी इन्फॉर्म न्यूजीलैंड की चुनौती, जानिए मैच आंकड़े और ड्रीम टीम

0

World Cup 2023: ICC क्रिकेट विश्वकप टूर्नामेंट में कल सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाने वाला है. जी हां, हम बात कर रहे है, पिछले टूर्नामेंट की उप-विजेता न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की. क्रिकेट जगत की दो दिग्गज  टीमों के बीच यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म से गुजर रही है. दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में 6 में से 5 मैच जीत चुकी है. जबकि न्यूजीलैंड 6 में से 4 मुकाबले जीत चुकी है. अंकतालिका में दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर मौजूद है. जबकि न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर काबिज है. दोनों टीमें इस मैच में जीत दर्ज करके अपने अभियान को सेमीफाईनल के करीब ले जाना चाहेंगी. ऐसे में दोनों टीमें जोश से लबरेज है. दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के विरूध्द शानदार जीत हासिल की थी. जबकि न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करीबी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है.

दोनों टीमों के पास बड़े खिलाड़ी

इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 बार 400 रनों का लक्ष्य खड़ा कर चुकी है. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, एडेन मारक्रम, हेनरी क्लासेन बल्लेबाजी में कहर बरपा रहे है. जबकि गेंदबाजी में कागिसो रबाड़ा, मार्को यान्सन, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की बात की जाए तो डेवन कॉन्वे, रचिन रविंद्रा, ग्लैन फिलिप्स, टॉम लैथम बेहतरीन शतक जमा चुके है. जबकि गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सेंटनर ब्लैककैप्स के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- 8वीं बार Ballon D’Or जीत Lionel Messi ने बनाया रिकॉर्ड, अवॉर्ड जीतने वाले बने पहले MLS खिलाड़ी

दोनों टीमों के आमने-सामने मुकाबले

प्रोटियाज और ब्लैककैप्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है. एकदिवसीय क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 71 मुकाबले खेले गए है. जिनमें दक्षिण अफ्रीका ने 41 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि न्यूजीलैंड को 25 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 5 मैच बेनतीजा भी रहे है. जबकि विश्वकप में आमने-सामने मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैच खेले गए है. जिसमें से न्यूजीलैंड ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि दक्षिण अफ्रीका को महज 2 मैचों में जीत मिली है. ऐसे में चोकर्स के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड खिताब के लिए कड़ी लड़ाई करते हुए नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- सपा के ‘मिशन-24’ को PDA यात्रा से धार देंगे Akhilesh Yadav, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खेला अहम दांव

मैच परिस्थितियां और ड्रीम टीम

यह मैच पुणे के मैदान पर खेला जाएगा. पुणे के मैदान के बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है. हालांकि गेंदबाजो को अच्छे एऱिया में नियंत्रण से गेंदबाजी करने पर मदद भी मिलती है. इस मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. जिसमें भारत ने बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराया था. वहीं, यदि ड्रीम टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो दोनों टीमें बड़े खिलाड़ियों से भरी है. ऐसे में ड्वेन कॉन्वे, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, रचिन रविंद्रा, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी क्लासेन, कागिसो रबाड़ा, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, तबरेज शम्शी और मिचेल सेंटनर का इस्तेमाल करके आप अपनी ड्रीम टीम को मजबूत बना सकते है.

ये भी पढ़ें- खालिस्तानी सिंगर Shubh पर भड़कीं Kangana, लिखा- इंदिरा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन गलत, शर्म करो!!!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.