NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, अनुभवी टिम साउदी की वापसी

0

World Cup 2023, NZ vs SA: विश्व कप 2023 का 32वां मैच न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (World Cup 2023, NZ vs SA) के बीच खेला जा रहा है. जहां न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में चल रहा है. विश्व कप में दोनों टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. इस मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका की नजर प्वाइंट टेबल में नंबर वन बनने पर रहेगी. वहीं, कीवी टीम भी जीत के साथ सेमीफाइनल के टिकट पर बने रहने की कोशिश करेगी.

टॉस जीतकर कीवी टीम की गेंदबाजी

कीवी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टॉम लैथम ने टॉस पर कहा कि हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं, सतह अच्छी है. टीम में लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टिम साउदी को शा.मिल किया गया है. वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे. पिच थोड़ी सूखी लग रही है, बाद में रोशनी में स्किड हो सकती है. शम्सी की जगह कैगिसो रबाडा आए. हम गति के साथ जाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Saudi Arabia करेगा FIFA World Cup 2034 को होस्ट, Qatar के बाद ऐसा करने वाला दूसरा मध्य पूर्व देश

मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.

ये भी पढ़ें- राजनीतिक उलझनों के बीच हुई Sachin-Sarah की शादी, परिवार वालों को नहीं थी मंजूरी!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.