NZ vs SA: अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के सामने खड़ा किया 358 रनों का पहाड़, De Kock-Dussen ने जड़े शतक

0

World Cup 2023, NZ vs SA: विश्व कप 2023 में आज (1 नवंबर) दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड (World Cup 2023, NZ vs SA) के बीच मैच खेला जा रहा है. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका टीम ने कीवी टीम के सामने 358 रनों का लक्ष्य रखा है. अफ्रीका टीम के लिए एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शतक जमाया. यह उनका वर्ल्ड कप 2023 का चौथा सैकड़ा था. उन्हें टीम के साथी खिलाड़ी वान डेर डुसेन का अच्छा साथ मिला. वहीं न्यूजीलैंड के लिए

न्यूजीलैंड के सामने 358 का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत में ही पहला झटका लग गया. इसके बाद इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर डी कॉक ने रासी वान डेर डुसेन के साथ बड़ी साझेदारी की. दोनों के बीच 200 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान डी कॉक ने विश्व कप का अपना चौथा शतक लगाया. डी कॉक ने 116 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली. इसके बाद वान डेर डुसेन और मिलर ने यहां से पारी को संभाला. डुसेन ने अपने करियर का छठा शतक लगाया. उन्होंने 118 गेंदों में 133 रनों की पारी खेली. वहीं मिलर ने अंत में तेज पारी खेली और 53 रनों का अहम योगदान जिसकी मदद से टीम का स्कोर 357 तक पहुंचा.

ये भी पढ़ें- Saudi Arabia करेगा FIFA World Cup 2034 को होस्ट, Qatar के बाद ऐसा करने वाला दूसरा मध्य पूर्व देश

मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.

ये भी पढ़ें- Shaheen Afridi बने वनडे क्रिकेट के सरताज, इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को छोड़ा पीछे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.