NZ Vs PAK: सेमीफाइनल की रेस में New Zealand देगा Pakistan को टक्कर, जानिए मैच आंकड़े और ड्रीम टीम

0

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में 35वां मुकाबला टूर्मामेंट के सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने की दहलीज पर खड़ी दो टीमों के बीच होने वाला है. यह मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडिम पर खेला जाएगा. जिसमें दोनों टीमों की टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने की दहलीज पर खड़ी है. ऐसे कौन सी टीम टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलेगी. इस मैच में फैसला हो जाएगा. न्यूजीलैंड ने विश्वकप अभियान की शुरूआत 4 बेहतरीन जीत के साथ की थी. जबकि पाकिस्तान ने अब तक कुल तीन मुकाबले जीते है. जबकि 4 मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. यदि पाकिस्तान इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है. और न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा, तो दोनों टीमों के प्वाईंट्स टेबल में 8 अंक हो जाएंगे. जिसके बाद सेमीफाईनल का पेंच और भी फंस जाएगा.

दोनों टीमों के पास बड़े खिलाड़ी

इस मैच में दोनों टीमों की टक्कर बराबरी की देखी जा रही है. बल्लेबाजी में एक तरफ न्यूजीलैंड के पास गहराई है. तो पाकिस्तान के बल्लेबाज भी फॉर्म में नजर आ रहे है. वहीं, गेंदबाजी की बात की जाए तो दोनों टीमों के पास तेज गेंदबाजों की भरमार है. वहीं, स्पिन गेंदबाजी में अब तक न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ज्यादा असरदार दिखाई दे रहे है. बैंगलोर के मैदान पर ये जंग काफी जबरदस्त होने वाली है. क्योंकि दोनों टीमें सेमीफाईनल में क्वालिफॉई करने के लिए पूरा जोर लगाने वाली है.

ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने फिर जताई कांग्रेस से नाराजगी, INDIA गठबंधन छोड़ दे रहे PDA को बढ़ावा!

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

दोनों टीमों के Key players की बात की जाए तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. क्योंकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस टूर्नामेंट में खेले एकमात्र मैच मे अर्धशतक लगाया था. केन के इस मैच में वापसी करने की उम्मीदें जताई जा रही है. जबकि विल यंग, रचिन रविंद्रा, ग्लैन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, टॉम लैथम बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे. जबकि गेंदबाजी में मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साऊदी टीम को मजबूती देंगे. जबकि पाकिस्तान की तरफ से फखर जमान, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, पर बल्लेबाजी का दारोमदार रहेगा. जबकि गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ, हसन अली अपनी टीम के लिए जोर आजमाईश करेंगे.

ये भी पढ़ें- नोएडा पुलिस के FIR पर Elvish Yadav ने दी सफाई, वीडियो साझा कर बोला- मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद

दोनों टीमों के आमने-सामने रिकॉर्ड्स

ICC वनडे विश्वकप टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान कुल 9 बार एक-दूसरे के आमने-सामने खेल चुके है. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 9 मैचों में से न्यूजीलैंड ने 2 मैचों मं जीत दर्ज की हैं. जबकि पाकिस्तान 7 मौकों पर विजयी हुआ है. ऐसे में रिकॉर्ड्स के मामले में पाकिस्तान का पलड़ा मजबूत नजर आ रहा है. नतीजतन, मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Raghav Chadha के राज्यसभा निलंबन मामले पर SC में सुनवाई, कोर्ट ने कहा- ‘सभापति से मांगनी होगी माफी 

मैच परिस्थितियां और ड्रीम टीम

यह मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा. चिन्नास्वामी की विकेट बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है. ऐसे में फिर से एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. इस मैच में ड्रीम टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो विल यंग, रचिन रविंद्रा, ग्लैन फिलिप्स, फखर जमान, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साऊदी, शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ, हसन अली को शामिल करके अपनी ड्रीम टीम बना सकते है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.