NZ VS BAN Preview: Bangladesh के सामने New Zealand की चुनौती, जानिए मैच से जुड़े आंकड़े और Dream-11

0

World Cup 2023: विश्वकप 2023 में शुक्रवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के विरूध्द कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. ये मैच कल 13 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से चैन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. बात करें न्यूजीलैंड की तो न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. न्यूजीलैंड ने अपने पिछले दो मुकाबलों में इंग्लैंड और नीदरलैंड्स को दो बड़े अंतर से शिकस्त दी है. ऐसे में टीम का कांफिडेंस काफी हाई लेवल पर है. वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराकर विश्वकप में जीत के साथ शानदार शुरूआत की थी. तो दूसरे मैच में इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था.

दोनों टीमों के आमने-सामने रिकार्ड्स

दोनों टीमों के आमने-सामने मैचों की बात की जाए, तो 41 बार एक-दूसरे के सामने खेल चुकी हैं. जिनमें ज्यादातर मैच एकतरफा नतीजा रहे है. कीवी टीम ने इन 41 मैचों में जीत हासिल की है. तो बांग्लादेश को मात्र 10 मैचों में जीत नसीब हुई है. जबकि दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ. वहीं बात की जाए विश्वकप में एक-दूसरे के खिलाफ खेले गए मैचों की तो इसमें न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को एकतरफा धूल चटाई है. दोनों के बीत वर्ल्डकप में खेले गए 5 मैचों में न्यूजीलैंड ने सभी मैचों में जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग

बेहतरीन फॉर्म में है न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड को जबरदस्त शिकस्त दी थी. जिस मैच में ओपनर डेवन कान्वे और आलराउंडर क्रिकेटर रचिन रविंद्रा ने बेहतरीन शतक जमाए थे. और अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलवाई थी. दूसरी तरफ नीदरलैंड्स के खिलाफ भी न्यूजीलैंड ने 99 रनों से जीत हासिल की है. ऐसे में न्यूजीलैंड दो जीत दर्ज करके जोश से लबरेज है. जो बांग्ला टाईगर्स को किसी भी सूरत में हराने की क्षमता रखती है. वहीं पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद बांग्लादेश को दूसरे मैच में 137 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

न्यूजीलैंड की तरफ से डेवेन कान्वे, रचिन रविंद्रा, टॉम लेथम के साथ-साथ मैट हेनरी और मिचेल सेंटनर पर नजरें बनी रहेंगी. सेंटनर फिलहाल इस टूर्नामेंट में सात विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह 100 वनडे विकेट पूरे करने से दो विकेट दूर हैं. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरेल मिशेल ने इस साल वनडे में 43.75 की औसत से 700 रन बनाए हैं. उन्होंने 2023 में तीन शतक भी लगाए हैं. जो बांग्लादेश के लिए बड़ा खतरा बन सकते है, बात की जाए बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन, मेहदी हसन और तस्कीन अहमद शानदार फॉर्म में चल रहे है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

पिच रिपोर्ट और टाईमिंग

चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा. इस मैच की सतह धीमी होगी और स्पिनरों को मदद मिलेगी. बांग्लादेश अपने कई स्पिनरों के साथ मैदान में उतरेगा. जबकि न्यूजीलैंड भी इस विकेट पर ईश सोढ़ी को प्लेंइंग इलेवन में शामिल कर सकता है. इस मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 2 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और hotstar पर किया जाएगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.