NZ VS AFG Preview: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेगी New Zealand! जानिए मैच के आंकड़े और ड्रीम टीम

0

World Cup 2023: ICC विश्वकप 2023 में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 18 अक्टूबर को जबरदस्त मुकाबला होने वाला है. यह मैच इस टूर्नामेंट का 16वां मैच है. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम पर यह मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों टीमों का आत्मविश्वास चरम पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है. आत्मविश्वास से भरी दोनों टीमों की आगे बढ़ने के लिए कड़ी टक्कर होने वाली है. ब्लैक कैप्स ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ आठ विकेट से बेहतरीन जीत हासिल की थी.. इस बीच, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों के अंतर से हराकर सबको चौंकाते हुए विश्वकप में अपनी पहली जीत हासिल की.. जो 8 वर्षों में विश्वकप टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की पहली जीत थी. इसके साथ ही यदि आप फैंटेसी गेम के शौकीन है. और ड्रीम गेम में अपनी टीम बनाना चाहते है. तो किन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते है. यह मौका भी इस विडियों में आपको जानने के लिए मिलने वाला है.

न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका

न्यूजीलैंड ने अपना पिछला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. जिसमें न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन ने जबरदस्त वापसी करते हुए अर्धशतक लगाया था. और अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलवाई थी. लेकिन बल्लेबाजी के दौरान उन्हें अंगूठे में चोट लगी. और आगामी तीन मैचों के लिए विलियमसन न्यूजीलैंज की टीम में नहीं खेल पाएंगे. ब्लैक कैप्स ने पूरे टूर्नामेंट में खेल के सभी पहलुओं में अपने विरोधियों को लगातार पछाड़ते हुए अपना दबदबा बनाया है. दूसरी ओर, इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान अब एक बड़ी ताकत के रूप में सामने आ रहा है. चेन्नई की स्पिन-अनुकूल परिस्थितियाँ संभावित रूप से अफगानिस्तान के पक्ष में पलड़ा झुका सकती हैं. जिससे कीवी टीम को अफगानिस्तान को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-  Rohit-Kohli में तुलना करते हुए Ponting का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया ट्रॉफी जीतने का असली हकदार

पिच रिपोर्ट और मैच परिस्थितियां

चैन्नई की पिच को स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार माना जाता है. ऐसे में अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी जिसमें मोहम्मद नबी, राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान कमाल दिखा सकते है. ऐसे में न्यूजीलैंड को संभलकर खेलने की जरूरत है. स्पिन विभाग में न्यूजीलैंड के पास भी मिचेल सेंटनर, रचिन रविंद्रा और ईश सोढ़ी के रूप में विकल्प मौजूद है. दोनों टीमें स्पिन गेंदबाजी में एक-दूसरे के सामने बिल्कुल टक्कर देती नजर आएगी. मैच परिस्थितियों की बीत की जाए तो मौसम विभाग की तरफ से कोई बारिश की संभावनाएं नहीं दिखाई गई है. ऐसे में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को कुछ फायदा मिल सकता है. क्योंकि शाम वक्त समुद्र किनारे हवा चलने पर मैदान में औंस के आने की भी संभावना रहती है.

ये भी पढ़ें- पिंक कलर की ऑयस्टर ड्रेस में नजर आईं Urfi Javed, तस्वीरें देख इंटरनेट यूजर्स की जुबान पर लगे ताले

दोनों टीमें आमने-सामने

न्यूजीलैंड विश्वकप की दिग्गज टीम है. तो अफगानिस्तान को नई टीम माना जाता है. दोनों टीमों के आमने-सामने के मुकाबलों की बात की जाए तो अभी तक न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान ने दो मुकाबले खेले है. जिसमें दोनों मैचों में न्यूजीलैंड को जीत हासिल हुई है.

ये भी पढ़ें- पिंक कलर की ऑयस्टर ड्रेस में नजर आईं Urfi Javed, तस्वीरें देख इंटरनेट यूजर्स की जुबान पर लगे ताले

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

इस मैच में KEY PLAYERS की बात की जाए. तो न्यूजीलैंड के औपनर डेवन कॉन्वे, रचिन,रविंद्रा, टॉम लैथम, डैरेल मिचेल मिचेल सैंटनर, ट्रैंट बोल्ट, मोहम्मद नबी, गुरबाज, हसमतुल्लाह शाहिदी के अलावा राशिद खान, नवीन-उल-हक और मुजीब-उर-रहमान पर नजरें बनी रहेंगी. यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और HOTSTAR पर दोपहर दो बजे से लाईव दिखाया जाएगा. ऐसे में इन खिलाड़ियों का प्रयोग करके आप अपनी ड्रीम टीम बना सकते है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.