NZ vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला; टॉम लेथम करेंगे कप्तानी

0

World Cup 2023, NZ vs AFG: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 16वां मैच आज (18 अक्टूबर) न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) के बीच खेला जा रहा है. जहां अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह मैच चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में जीत की हैट्रिक के साथ उतर रही है, वहीं अफगानी टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए इस मैच में उतरी है. ऐसे में कीवी टीम को इस मैच में सतर्क रहने की जरूरत है. आइये जानते हैं दोनों टीम में इस मैच के लिए क्या बदलाव हुए हैं.

अफगानिस्तान की टॉस जीतकर गेंदबाजी

अफगानिस्तान ने इस अहम मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. उन्होंने टॉस पर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं, इसका कारण दूसरे हाफ में ओस का असर हो सकता है. हम उन्हें कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे. हम एक ही टीम के साथ जा रहे हैं. वहीं न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लेथम ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करना हमारे लिए अच्छा होता पर अब उम्मीद है कि हम बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकेंगे. विलियमसन के स्थान पर विल यंग आये हैं.

ये भी पढ़ें-  SA Vs NED: जादू या टोटका? कैसे एक चिट्ठी ने बदल दी नीदरलैंड्स की किस्मत, अफ्रीकन के होश फाख्ता

मैच के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से हीरो रहे Rahmanullah Gurbaz को ICC की फटकार, इस आरोप में पाए गए दोषी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.