NZ vs AFG: अफगानिस्तान को मिला 289 रनों का लक्ष्य, कीवी टीम के लिए 3 बल्लेबाजों ने ठोकी फिफ्टी
World Cup 2023, NZ vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मैच आज (18 अक्टूबर) न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) के बीच खेला जा रहा है. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 289 रनों का लक्ष्य दिया है. यह मैच चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की ओर से तीन बल्लेबाजों ने पचास का आंकड़ा पार किया. कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए. अफगान टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज नवीन-उल-हक रहे जिन्होंने 2 विकेट लिए.
Glenn Phillips (71), skipper Tom Latham (68) and Will Young (54) help build the total in Chennai. Time to bowl! Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring |https://t.co/KwEW5rcWOQ #CWC23 pic.twitter.com/onpsFsbbGC
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 18, 2023
अफगानिस्तान को मिला 289 का लक्ष्य
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की ओर से 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. टीम की शुरुआत ठोस रही जहां ओपनर विल यंग ने अपने वनडे करियर का 7वां अर्धशतक लगाया। इसके बाद कप्तान टॉम लैथम ने पारी को आगे बढ़ाया और 74 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. लेकिन कीवी टीम के रन रेट को बढ़ाने का काम छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन फिलिप्स ने किया.
फिलिप्स ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया और 71 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी मदद से टीम का स्कोर 288 तक पहुंच गया. अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवीन-अजमतुल्लाह को 2-2 विकेट मिले. वहीं पिछले मैच के हीरो मुजीब और राशिद 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें- SA Vs NED: जादू या टोटका? कैसे एक चिट्ठी ने बदल दी नीदरलैंड्स की किस्मत, अफ्रीकन के होश फाख्ता
मैच के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से हीरो रहे Rahmanullah Gurbaz को ICC की फटकार, इस आरोप में पाए गए दोषी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.