विश्व कप के दौरान Dalai Lama से मिले New Zealand के खिलाड़ी, धर्मगुरु बोले- लगातार प्रयास जरूरी

0

World Cup 2023: भारत में चल रहा क्रिकेट विश्व कप रोमांच के चरम पर पहुंच चुका है. सभी टीमें (World Cup 2023) लगभग 5 मैच खेल चुकी है. वहीं अंक तालिका में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है. जहां भारत अपने सारे मैच जीत कर प्रथम स्थान पर है. वहीं एक हार के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है. बाकी दो जगहों के लिए लड़ाई घमासान होते जा रही है. इस बीच न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार (24 अक्टूबर) को बौद्ध धर्म के धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की. न्यूजीलैंड टीम अपने नियमित कप्तान केन विलियम्सन और मौजूदा कप्तान टॉम लाथम के नेतृत्व में मैक्लोडगंज के मुख्य बौद्ध मंदिर के साथ-साथ तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के निवास पर पहुंचे.

दलाई लामा से मिलने पहुंचे कीवी खिलाड़ी

बता दें कि मैक्लोडगंज पहुंचे कीवी खिलाड़ियों से धर्मगुरु दलाई लामा ने ने बातचीत की. इसके साथ ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. दलाई लामा ने कहा कि अगर हम किसी भी काम को संयम और दृढ़ निश्चय से करते हैं, तो सफलता हासिल करते हैं. दुनिया में किसी भी काम को करने के लिए अभ्यास सबसे जरूरी चीज है. उन्होंने आगे कहा कि चाहे खेल हो या भक्ति हमें निरंतर अभ्यास करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Gaza के बाद Syria की बारी, Israeli युद्धक विमानों ने सैन्य हवाईअड्डे पर की बमों की बारिश

कीवियों ने मैदान में बहाया पसीना

बता दें कि न्यूजीलैंड टीम धर्मशाला में भारत के खिलाफ विश्वकप के मैच खेलने पहुंची थी. जहां उन्हें 22 अक्तूबर को हार का सामना करना पड़ा. वहीं न्यूजीलैंड का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से 28 अक्टूबर को होगा. वहीं कीवी खिलाडियों ने आराम के बाद स्टेडियम में फिर से अभ्यास किए. इस दौरान हल्की वार्मअप के लिए फुटबॉल खेला, वहीं कुछ क्रिकेटर्स ने जिम जाकर अभ्यास किया. माना जा रहा है कि बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाड़ी त्रियुंड घूमने जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान घायल हुए Reel लाइफ के ‘प्रभु राम’ Arun Govil, प्रोड्यूसर ने दी जानकारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.