AUS vs NZ: कीवियों के सामने कंगारूओं की दहाड़, जानिए मैच और ड्रीम टीम से जुड़े आंकड़े
World Cup 2023, AUS vs NZ: विश्वकप 2023 में सुपर सेटरडे को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला विश्वक्रिकेट की दो बड़ी चिर-प्रतिद्वंदी टीमों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच हिमाचलप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड पिछले विश्वकप की विश्व विजेता टीम है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने विश्वक्रिकेट के इतिहास में 5 बार विश्वकप जीतने का काम किया है.
यह मैच सुबह यानि की 10 बजे से खेला जाएगा. क्योंकि सर्द ऋतु के आने से हिमालय की गोद में बसे धर्मशाला स्टेडियम पर औंस और ठंड पड़ने लगी है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच दिन का मुकाबला होने के कारण मैच परिस्थितियों पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया जहां दिल्ली में नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराकर जोश से लबरेज है. तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को टीम इंडिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है.
फॉर्म में दोनों टीमों की बल्लेबाजी
आमने-सामने के मुकाबले
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें
इस मैच में दोनों टीमों के पास दिग्गज खिलाड़ियों की फौज है. ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए. डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल के अलावा मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जैम्पा पर सबकी नजरें बनी रहेंगी. तो न्यूजीलैंड के पास ड्वेन कॉन्वे, ग्लैन फिलिप्स, रचिन रविंद्रा, टॉम लेथम के अलावा ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, मिचेल सेंटनर का प्रदर्शन भी सबको प्रभावित करने वाला है. ऐसे में कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें- Bihar में सामाजिक दूरियां मिटाने वाले Lalu Yadav पर बनेगी बायोपिक, फिल्म का नाम होगा लालटेन
मैच परिस्थितियां और ड्रीम टीम
यह मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. जहां पर मौसम विभाग की तरफ से किसी भी प्रकार की बारिश की संभावना व्यक्त नहीं की गई है. इस मैच में ड्रीम टीम की बात की जाए तो डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लैन फिलिप्स, ड्वेन कॉन्वे, ग्लैन मैक्सवेल, टॉम लेथम, पैट कमिंस, मिचेल स्टॉर्क, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्टस लॉकी फर्ग्यूसन का प्रयोग करके आप अपनी ड्रीम टीम को बेहतर बना सकते है.
ये भी पढ़ें- Mafia Mukhtar Ansari को कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में 10 साल की सजा, लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.