Australia की जीत के दौरान कंगारुओं ने स्टेडियम में लगाए ‘Bharat Mata ki Jai’ के नारे, देखें Video
World Cup 2023: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपनी ख़राब शुरुआत के बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलिया टीम की गाड़ी पटरी पर आ गयी है. टीम ने पाकिस्तान के लिए एक कंविंसिंग जीत दर्ज की. कंगारूओं की ये वर्ल्ड कप में दूसरी जीत है. ऑस्ट्रेलिया के इस अहम जीत में मार्श और वार्नर के शतकों की एहमियत अधिक थी. इसके अलावा मैच में कई ऐसे पल थे जिसने खूब सुर्खियाँ बटोरी. जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक को ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हुए देखा गया.
स्टेडियम में ‘भारत माता की जय’
वायरल वीडियो में, ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक को पूरी आवाज़ में “भारत माता की जय” का नारा लगाते हुए देख सकते हैं. प्रशंसक को मंत्रोच्चार करते हुए अपना दिल बहलाते हुए देखा गया. इस दौरान वह उत्साह और समर्पण से भरा हुआ दिखा. भारतीय प्रशंसकों ने भी उनका साथ दिया और नारे लगाने लगे. बता दें कि यह विश्व कप में अब तक का सबसे हृदयस्पर्शी क्षणों में से एक था. इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तानी फैन को मैदान पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाने से रोक कुछ सुरक्षा कर्मियों ने रोका था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के फैन द्वारा दृश्य उसके विपरीत और अद्भुत हैं.
An Australian fan chanting 'Bharat Mata Ki Jay'.
– Video of the day! 🇮🇳pic.twitter.com/v5tuOxrJ6v
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 21, 2023
ये भी पढ़ें- Shashi Tharoor ने बताया Team India को जीत का फॉर्मूला, Hardik की चोट पर मैनेजमेंट को दी सलाह
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के दूसरी जीत
कल रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श बल्ले से हीरो रहे. वॉर्नर ने 163 रन की शानदार पारी खेली, जहां वह ट्रेडमार्क ‘पुष्पा’ सेलिब्रेशन करने के बाद आउट हुए. मार्श ने अपने जन्मदिन पर 121 रन की खास पारी भी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने गेंदबाजी से कमाल किया, उन्होंने 4 विकेट लिए. जिसकी मदद से टीम ने 62 रनों की बड़ी जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें- Mumbai Indians की जर्सी में फिर दिखेंगे Lasith Malinga, बोले- कप्तान रोहित से मिलने के लिए उत्सुक