IND Vs SL Preview: वानखेड़े में Sri Lanka को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए मैच आंकड़े और ड्रीम टीम

0

World Cup 2023: ICC क्रिकेट विश्वकप 2023 में 33वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला है. यह मैच 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत इस टूर्नामेंट में अब तक की एकमात्र अजेय टीम है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच खेल चुकी है. जिसमें 6 जीत के साथ 12 प्वाईंट्स लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. जबकि श्रीलंका 6 मैचों में मात्र 2 ही मैचों में जीत दर्ज कर पाई है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई का मैदान भारत के लिए ऐतिहासिक है. जहां पर भारत ने घरेलू सरजमीं पर पहली बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में श्रीलंका को हराकर विश्व चैंपियन बनने का इतिहास रचा था.

जबरदस्त फॉर्म में टीम इंडिया

टीम इंडिया इस विश्वकप में बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. भारत के बल्लेबाजों ने 5 मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के लड़खड़ाने के बाद गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला और 229 रनों के छोटे लक्ष्य को डिफेंड करते हुए इंग्लैंड को 100 रनों से धूल चटा दी. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. रोहित शर्मा ने अपने वनडे कैरियर में तीन दोहरे शतक लगाए है. जिसमें से वनडे में दो दोहरे शतक श्रीलंका के खिलाफ जमाएं है. ऐसे में श्रीलंका को हिटमैन से बचकर रहना होगा.

ये भी पढ़ें- Golf Cart पर बड़े हादसे का शिकार हुए Glenn Maxwell, England के खिलाफ मैच से बाहर

दोनों टीमों के आमने-सामने रिकॉर्ड्स

यदि दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो वनडे विश्वकप इतिहास में भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 9 मैच खेले गए है. जिनमें से दोनों टीमों ने चार-चार बार जीत हासिल की है. जबकि एक मुकाबला टाई रहा है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर मारी जा रही है. लेकिन टीम इंडिया इस मैच में सबकी फेवरेट बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- राजनीतिक उलझनों के बीच हुई Sachin-Sarah की शादी, परिवार वालों को नहीं थी मंजूरी!

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

इस मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव पर बल्लेबाजी में सबकी नजरें बनी रहने वाली है. जबकि गेंदबाजी का दारोमदार मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कंधों पर रहने वाला है. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की बात की जाए तो श्रीलंका के लिए कुशल मैंडिस, पथुम निशंका, सदीरा समरविक्रमा, एंजलो मैथ्यूज पर बल्लेबाजी का दारोमदार रहेगा. जबकि गेंदबाजी की कमान महीश तीक्षणा, दुशमंता चमीरा, दुनिथ वेल्लालागे पर टिकी रहेंगी.

ये भी पढ़ें- Saudi Arabia करेगा FIFA World Cup 2034 को होस्ट, Qatar के बाद ऐसा करने वाला दूसरा मध्य पूर्व देश

मैच परिस्थितियां और ड्रीम टीम

यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा. यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों को मदद करती है. लेकिन स्पिन गेंदबाजी भी यहां पर कारगर साबित होती है. ऐसे में दोनों टीमों के पास स्पिन गेंदबाजों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. यदि ड्रीम टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो रोहित, शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, कुशल मैंडिस, सूर्यकुमार यादव, सदीरा समरविक्रमा, मोहम्मद शमी, महीश तीक्षणा, कुलदीप यादव, दुनिथ वेल्लागे और जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में शामिल कर सकते है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.