IND vs SL: Tendulkar के इस रिकॉर्ड से 34 रन दूर King Kohli, श्रीलंका के खिलाफ तोड़ेंगे ये रिकॉर्ड!

0

World Cup 2023, IND vs SL: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023, IND vs SL) अब तक विराट कोहली के लिए शानदार रहा है. विराट टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. वहीं, श्रीलंका के साथ आज के मैच में विराट कोहली ने पूर्व भारतीय ओपनर सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने से सिर्फ 34 रन दूर हैं. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला खूब चलता है. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले सात मैचों में से 4 में शतक लगाए हैं. आज फिर फैंस को विराट के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

कैलेंडर वर्ष में अधिकतम हजार रन

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 1000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. उन्होंने यह कारनामा सात बार किया है. इसके अलावा विराट कोहली ने एक कैलेंडर वर्ष में सात बार एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मैच में विराट कोहली के पास इस मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का सुनहरा मौका है. इस साल विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 966 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें-  शराब नीति मामले में ED के सामने पेश नहीं होंगे Arvind Kejriwal, नोटिस पर दिया मुख्यमंत्री ने जवाब

बुरे दौर से वापस आकर की वापसी

बता दें कि एशिया कप 2022 के बाद विराट ने अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पा ली है. इससे पहले विराट करीब ढाई साल तक लगातार फ्लॉप रहे थे और एक भी शतक नहीं लगा सके थे, लेकिन अब विराट का बल्ला आग उगल रहा है और वह हर मैच में रन बना रहे हैं. अगर विराट कोहली आज 34 रन बना लेते हैं तो वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में आठ बार 1000 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: न्यूजीलैंड की हार से Pakistan को मिला वरदान, सेमीफाइनल में ऐसे होगा भारत-पाक मुकाबला!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.