IND vs SL: टॉस जीतकर श्रीलंका की पहले गेंदबाजी; टीम इंडिया का अंक तालिका में शीर्ष पर जाने का लक्ष्य
World Cup 2023, IND vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में आज भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका (World Cup 2023, IND vs SL) से है. जहां टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार है. टीम ने खेले गए पिछले सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है. लंका टीम की बात करें तो वह अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान से हारकर आ रही है. ऐसे में लंकाई टीम इस मैच को जीतकर अपनी टॉप 4 उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी.
🚨 Toss and Team Update 🚨
Sri Lanka win the toss and elect to bowl first.
A look at #TeamIndia's Playing XI 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/rKxnidWn0v#CWC23 | #MenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/aI5l9xm4p4
— BCCI (@BCCI) November 2, 2023
टॉस जीतकर श्रीलंका की गेंदबाजी
मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि दूसरी बल्लेबाजी में पिच बेहतर होगी. पिछले कुछ मैचों में सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. आशा है वे आज भी ऐसा ही करते रहेंगे. वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना ही चाहते थे, पिच अच्छी है. जाहिर तौर पर शुरुआत में कुछ मदद मिलेगी लेकिन रोशनी में हमारे तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- शराब नीति मामले में ED के सामने पेश नहीं होंगे Arvind Kejriwal, नोटिस पर दिया मुख्यमंत्री ने जवाब
मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: न्यूजीलैंड की हार से Pakistan को मिला वरदान, सेमीफाइनल में ऐसे होगा भारत-पाक मुकाबला!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.