IND vs SA: 35वें बर्थडे पर किंग कोहली ने ठोका 49वां शतक, अफ्रीका को दिया 327 रनों का लक्ष्य
World Cup 2023, IND vs SA: विश्व कप 2023 का 37वां मैच आज टूर्नामेंट की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों भारत और दक्षिण अफ्रीका (World Cup 2023, IND vs SA) के बीच हो रहा है. जहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका टीम को 327 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम के लिए एक बार फिर किंग कोहली ने शानदार पारी खेली. बर्थडे बॉय विराट ने अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर वनडे करियर का 49वां शतक लगाया. उनकी इस खास पारी की बदौलत टीम इंडिया प्रोटियाज टीम के सामने यह चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है.
किंग कोहली ने ठोका 49वां शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खास रही. कप्तान रोहित शर्मा ने 65 रन की टीम को शानदार शुरुआत दी. उन्होंने 24 गेंदों में 40 रनों का अहम योगदान दिया. उनके बाद श्रेयस अय्यर और किंग कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संवारा. दोनों ने मिलकर 134 रन की अहम साझेदारी की. जिसमें अय्यर ने 87 गेंदों में 77 रन बनाए. उनकी इस शानदार पारी के बाद अफ्रीका टीम ने वापसी की.
हालांकि, दूसरे छोर पर विराट कोहली डटे रहे और कुछ ही देर में उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ दिया. अपने शानदार शतक की बदौलत पूर्व कप्तान ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी कर ली है. कोहली ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की पारी खेली. जिसकी मदद से टीम ने यह चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किया.
Virat Kohli equals the legendary Sachin Tendulkar on his birthday!
He is now the joint-highest century-maker in ODI cricket 👊@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #INDvSA pic.twitter.com/zOvs7V8TEM
— ICC (@ICC) November 5, 2023
दक्षिण अफ्रीका की ढीली गेंदबाजी
विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी भारत के सामने कुछ नहीं कर सकी. अफ्रीकी टीम के सभी गेंदबाजों का मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला. जहां लुंगी, जानसेन, रबाडा, महाराज और शम्सी सभी को 1-1 विकेट मिले.
ये भी पढ़ें- “30 टका कक्का, तेरा काम पक्का…” छत्तीसगढ़ में Baghel सरकार पर बरसे PM Modi, गिनाए कांग्रेस के घोटाले
मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें- World Cup के दौरान Aakash Chopra से हुई लाखों की ठगी, पूर्व खिलाड़ी ने पुलिस से की शिकायत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.