IND vs SA: ब्लॉकबस्टर मैच में भारत की पहले बल्लेबाजी; नजर टूर्नामेंट में अजेय रहने पर
World Cup 2023, IND vs SA: विश्व कप 2023 का 37वां मैच आज टूर्नामेंट की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों भारत और दक्षिण अफ्रीका (World Cup 2023, IND vs SA) के बीच होने जा रहा है. जहां टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी. कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान दोनों टीमों के मैच का गवाह बनेगा. इस टूर्नामेंट में अफ्रीका और भारत दोनों ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. ऐसे में यह मैच वर्ल्ड कप के सबसे रोमांचक और कांटेदार मुकाबले के तौर पर देखा जा सकता है.
🚨 Toss and Team Update 🚨#TeamIndia win the toss and elect to bat first in Kolkata 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/iastFYWeDi#CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/gvh49Yl6gi
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
टॉस जीतकर भारत की बल्लेबाजी
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. उन्होंने टॉस पर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे.यह अच्छी पिच है, हम खुद को चुनौती देना चाहते थे. मुझे यहां खेलना पसंद है, सिर्फ मैं ही नहीं पूरी टीम इस ऐतिहासिक मैदान पर खेलने के लिए उत्सुक है. वहीं अफ्रीकन कप्तान तेम्बा बवुमा ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन अब हमें लक्ष्य का पीछा करना होगा, जो एक अच्छी चुनौती होगी. हमें जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी. हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हम आगे भी सुधार करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें- “30 टका कक्का, तेरा काम पक्का…” छत्तीसगढ़ में Baghel सरकार पर बरसे PM Modi, गिनाए कांग्रेस के घोटाले
मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें- Nepal में भूकंप से हाहाकार, अब तक 128 लोगों की मौत, राहत कार्य में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.