World Cup 2023, IND vs SA: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है. टीम इंडिया पहले छह मैच जीतकर टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है. टीम का 7वां मैच 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा. टीम रविवार, 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. दोनों टीमों के फॉर्म को देखते हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच हाई वोल्टेज मैच हो सकता है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. इस मैच से पहले टिकटों में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है.
2500 रुपये का टिकट 11 हजार का
एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘कोलकाता के रहने वाले अंकित अग्रवाल को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अंकित पर भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच के 2500 रुपये के टिकट को 11,000 रुपये में बेचने का आरोप है. पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 20 टिकट भी जब्त कर लिए.’ यह ऐसा पहला मामला नहीं है, 29 अक्टूबर को लखनऊ में हुए भारत-इंग्लैंड मैच से पहले भी फर्जीवाड़े की बड़ी खबर सामने आई थी.
Kolkata, West Bengal | A man named Ankit Agarwal was arrested for selling the ICC Cricket World Cup India Vs South Africa match tickets worth Rs. 2500 at Rs. 11,000 each. Kolkata Police seized a total of 20 tickets from his possession for the India Vs South Africa match which is… pic.twitter.com/9f4uwRYd9m
— ANI (@ANI) October 31, 2023
ये भी पढ़ें- “Adani में बस्ती है PM Modi की आत्मा…,” केंद्र पर जमकर बरसे Rahul Gandhi, Apple अलर्ट पर भी साधा निशाना
सेमीफाइनल भी कोलकाता में
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में बड़ा मैच होना है. इसके साथ ही इसी ग्राउंड पर 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल भी खेला जाएगा. ऐसे में इस मैदान की क्षमता अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बराबर है.
दोनों टीमों की बात करें तो भारतीय टीम अपने सभी 6 मैच जीतकर अभी भी टॉप पर है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने छह में से पांच मैच जीते हैं और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका से पहले भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. बुधवार को अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा मैच खेलना है.
ये भी पढ़ें- राजनीतिक उलझनों के बीच हुई Sachin-Sarah की शादी, परिवार वालों को नहीं थी मंजूरी!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.