IND vs SA: इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने ठंडे पड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, भारत को मिली 8वीं जीत

0

World Cup 2023, IND vs SA: किंग कोहली की मास्टर क्लास और टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी की मदद से रोहित शर्मा की सेना ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023, IND vs SA) में अपनी आठवीं जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम को 243 रनों के अंतर से चारो खाने चित किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के शतक की बदौलत भारत ने 327 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसे अफ्रीकी टीम पार नहीं कर पाई और महज 83 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के लिए रविन्द्र जड़ेजा ने 5 पांच विकेट अपने नाम किए.

भारत की लगातार आठवीं जीत

भारत के 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी. भारतीय गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किसी भी अफ्रीकी बल्लेबाज को टिकने का मौका नहीं दिया. प्रोटियाज टीम के लिए मार्को जानसन ने सबसे ज्यादा 14 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से एक बार फिर घातक गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला. बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा ने टीम के लिए 5 विकेट लिए. उनके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए. सिराज को भी एक विकेट मिला.

ये भी पढ़ें- King Kohli के 49वें वनडे शतक से गदगद हुए Master Blaster, खास अंदाज में भेजा बधाई संदेश

बर्थडे पर कोहली का फैंस को गिफ्ट

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खास रही. कप्तान रोहित शर्मा ने 65 रन की टीम को शानदार शुरुआत दी. उन्होंने 24 गेंदों में 40 रनों का अहम योगदान दिया. उनके बाद श्रेयस अय्यर और किंग कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संवारा. दोनों ने मिलकर 134 रन की अहम साझेदारी की. जिसमें अय्यर ने 87 गेंदों में 77 रन बनाए. उनकी इस शानदार पारी के बाद अफ्रीका टीम ने वापसी की.

हालांकि, दूसरे छोर पर विराट कोहली डटे रहे और कुछ ही देर में उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ दिया. अपने शानदार शतक की बदौलत पूर्व कप्तान ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी कर ली है. कोहली ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की पारी खेली. जिसकी मदद से टीम ने यह चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किया.

दक्षिण अफ्रीका की ढीली गेंदबाजी 

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी भारत के सामने कुछ नहीं कर सकी. अफ्रीकी टीम के सभी गेंदबाजों का मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला. जहां लुंगी, जानसेन, रबाडा, महाराज और शम्सी सभी को 1-1 विकेट मिले.

दोनों टीम

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें- World Cup के दौरान Aakash Chopra से हुई लाखों की ठगी, पूर्व खिलाड़ी ने पुलिस से की शिकायत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.