IND vs PAK: महामुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अलर्ट मोड पर पूरा गुजरात

0

World Cup 2023, IND vs PAK: हाईवोल्टेज मैच में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने हैं. ऐसे में सुरक्षा की जिम्मेदारी सबसे अहम है. इसे लेकर गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने बड़ी बात कही. उनके मुताबिक स्टेडियम में 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात हैं. नवरात्रि को देखते हुए कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही पूरे गुजरात को अलर्ट मोड (World Cup 2023) पर रखा गया है.

चप्पे-चप्पे पर गुजरात पुलिस की नजर

सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए पूरे गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस संबंध में गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात रहेंगे. साथ ही पूरा प्रदेश अलर्ट रहेगा. इस बीच यदि कोई असंवैधानिक कार्य करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त एवं त्वरित कार्रवाई की जाएगी. स्टेडियम में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसके अलावा राज्य में एनडीआरएफ, एसआरपी, चेतक कमांडो को भी तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- IND Vs PAK: प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच अहमदाबाद पहुंचीं Anushka Sharma, तेंदुलकर-कार्तिक संग दिए पोज

भारत और पाकिस्तान मजबूत स्थिति में

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया के लिए इस मैच सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी हुई है. दोनों देशों ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीते हैं. वर्ल्ड कप 2023 की टेबल रैंकिंग में भारत 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि पाकिस्तान 4 के साथ चौथे स्थान पर है. बता दें कि इस सूची में न्यूजीलैंड शीर्ष स्थान पर है. वह अपने सभी 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ नंबर एक पर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- IND Vs PAK: हाईवोल्टेज मुकाबले में Pakistan की पहले बल्लेबाजी; टीम इंडिया में Shubman Gill की वापसी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.