IND vs PAK: Pakistan के खराब प्रदर्शन पर Shoaib Akhtar ने लगाया फैंटा, कहा- टीम के पास नहीं है प्रतिभा
World Cup 2023, IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के महामुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान (IND vs PAK) की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. बाबर और रिजवान के बीच अच्छी साझेदारी के बाद पूरी टीम ने आखिरी आठ विकेट 36 रन पर गंवा दिये. इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने अपनी टीम पर गुस्सा जाहिर किया और अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से प्रतिक्रिया देते हुए वीडियो शेयर किया.
पाकिस्तान टीम पर बरसे शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए पाकिस्तान टीम पर जमकर हमला बोला. पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तानी टीम को अपने ही अंदाज में हराया. उन्होंने कहा कि इतने अच्छे बैटिंग विकेट पर पाकिस्तान टीम का ऐसा प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी प्रतिभा पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास ऐसे टूर्नामेंट में खेलने की प्रतिभा नहीं है. बता दें कि उन्होंने ये वीडियो उस वक्त बनाया था जब पाकिस्तान टीम के 6 खिलाड़ी आउट थे. इसमें उन्होंने पहले ही कहा था कि पाकिस्तान की टीम 200 रन भी बनाती नहीं दिख रही है. हुआ भी वही, पाकिस्तान की पूरी टीम 191 रन पर ढेर हो गई.
What a waste of opportunity on a great batting wicket. Disappointed. Very disappointed. pic.twitter.com/2EnC1z9zni
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 14, 2023
पाकिस्तानी टीम ढह गई
पाकिस्तान टीम ने शुरुआती दो विकेट 73 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े. स्कोर था दो विकेट पर 155 रन. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जो कमाल दिखाया उससे पूरी पाकिस्तानी टीम महज 36 रन पर सिमट गई और आखिरी आठ विकेट गंवा दिए. छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir के बर्थडे के मौके पर होगा India-Pakistan मैच, पाक टीम से रहा है 36 का आंकड़ा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.