World Cup 2023: न्यूजीलैंड की हार से Pakistan को मिला वरदान, सेमीफाइनल में ऐसे होगा भारत-पाक मुकाबला!

0

World Cup 2023, IND vs PAK:  वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कल खेले जाने वाले मैच से टूर्नामेंट के समीकरण में बड़ा बदलाव होने के आसार हैं. जहां अफ्रीका के हाथों मिली बड़ी हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को उम्मीद की किरण दी है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, अंतिम 4 के लिए लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. ऐसे में कयास लगने शुरू हो गए हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड की गाड़ी यहां से पटरी से उतरी तो एक बार फिर सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान(World Cup 2023, IND vs PAK)  का मैच देखने को मिल सकता है.

IND vs PAK के बीच होगा सेमीफाइनल?

अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में चौथी टीम बनती है और भारत टॉप पर रहता है तो 2011 का इतिहास एक बार फिर दोहराया जाएगा. साल 2011 में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच मोहाली के मैदान पर खेला गया था. जिस तरह से पासा पलटना शुरू हो गया है उससे फैंस उम्मीद करने लगे हैं कि क्या साल 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा सेमीफाइनल होगा. लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में मैच हुआ था जिसमें पुरुष इन ब्लू ने बाबर की सेना को करारी शिकस्त दी.

सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा पाकिस्तान?

पाकिस्तान की टीम इस समय सात मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. जबकि न्यूजीलैंड 7 मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें 4 नवंबर को आमने-सामने होंगी. इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों का आखिरी मैच इंग्लैंड के साथ खेलना है. अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है और इंग्लैंड के खिलाफ भी जीत जाता है. वहीं, या तो न्यूजीलैंड दोनों मैच हार जाए या पाकिस्तान से हारने के बाद न्यूजीलैंड इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करे और नेट रनरेट में पाकिस्तान से पीछे रहे, तो इस स्थिति में पाकिस्तान सेमीफाइनल में चौथी टीम बन जाएगी.

ये भी पढ़ें- Golf Cart पर बड़े हादसे का शिकार हुए Glenn Maxwell, England के खिलाफ मैच से बाहर

भारत को रहना होगा टेबल टोपर

ऐसे में भारत का टॉप पर बना रहना बहुत जरुरी है. यदि भारत बाकी बचे सभी मैच जीत जाता है तो वह अंक तालिका में टॉप पर बना रहेगा. भारत के टेबल टॉपर बनने की संभावना अधिक है. भारत टेबल टॉपर रहता है और पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराकर चौथी टीम बन जाती है तो सेमीफाइनल में माहौल फिर गर्म होने वाला है. सेमीफाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Shaheen Afridi बने वनडे क्रिकेट के सरताज, इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को छोड़ा पीछे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.