India-Pakistan मैच से पहले ज्वैलर ने बनाई सोने की वर्ल्ड कप ट्रॉफी, Rohit को करना चाहते हैं गिफ्ट

0

World Cup 2023 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस वर्ल्ड कप का पहला भिड़ंत देखने को मिलेगा। यह मैच (World Cup 2023 IND vs PAK) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और फैंस का जोश भी चरम पर है। सभी लोग बेसब्री से भारत पाकिस्तान मैच का इंतजार कर रहे हैं।

सोने का वर्ल्ड कप

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए गुजरात के अहमादाबाद का रहने वाला एक शख्स 0.9 ग्राम का सोने की विश्व कप ट्रॉफी बनाई है। बताया जा रहा है कि शख्स पेशे से एक जौहरी है जिसका नाम रऊफ शेख हैं। शेख ने इस ट्रॉफी को लेकर कहा, ‘2014 में मैंने 1.200 ग्राम वजनी वर्ल्ड कप ट्रॉफी बनाई थी और 2019 में मैंने 1 ग्राम वजनी ट्रॉफी बनाकर अपना रिकार्ड तोड़ दिया।

रऊफ ने कहा 2023 में मैंने 0.900 ग्राम वजनी ट्रॉफी बनाई है। अगर मुझे आगामी भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मौका मिला तो मैं यह ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दुंगा।

ये भी पढ़ें- मंडला में Priyanka Gandhi ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, पूछा- 18 साल में किया क्या?

स्टेडियम को उड़ाने की मिली थी धमकी

हाल ही में अहमदाबाद पुलिस के पास एक ई-मेल के जरिए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम उड़ाने की धमकी मिली थी। ईमेल भेजने वाले शख्स ने 500 करोड़ रुपये के अलावा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की रिहाई की भी मांग की। जिसके कारण नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए है।

ये भी पढ़ें- Humans Of Bombay की सीईओ करिश्मा मेहता को मिला बलात्कार और जान से मारने की धमकी, उद्यमी ने किया खुलासा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.