World Cup 2023, IND vs PAK: क्रिकेट जगत के सबसे बड़े महाकुंभ का सबसे बड़ा मुकाबला जल्द ही होने वाला है. भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) मैच 14 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. भारत और पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 7 बार भिड़ चुके हैं और सातों बार भारत ने जीत हासिल की है. इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस रोमांचक मैच पर अपने विचार साझा किए हैं.
भारत-पाक मैच पर क्या बोले बुमराह?
बुमराह ने कहा, ”मैं सिर्फ अपनी तैयारी के साथ खेलता हूं, मैं परिणामों के बारे में नहीं सोचता, क्योंकि मुझे आज परिणाम मिल गये. मुझे अपनी ताकत पर भरोसा है. मैं विकेट को देखता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं. तेज गेंदबाज आगे कहा कि जाहिर तौर पर इस प्रारूप में आपको यह समझना होगा कि क्या काम कर रहा है.
बुमराह ने भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ”जाहिर तौर पर घरेलू मैदान पर खेलते हुए मैंने अभी तक वहां एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. लेकिन मैंने अहमदाबाद में एक टेस्ट मैच जरूर खेला है. इसलिए मुझे लगता है कि मुकाबला रोमांचक होने वाला है.’ हमें उम्मीद है कि हम वहां भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें- Pakistan के खिलाफ Kohli के आंकड़े डराने वाले, बाबर की सेना को अपने दम पर कर सकते हैं तबाह!
भारत-पाक का मेगा मुकाबला कल
भारत-पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप 2023 का मेगा मैच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा. भारत और पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने हुईं, जिसमें हर बार भारत को जीत मिली. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का प्रतिशत 100 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir के बर्थडे के मौके पर होगा India-Pakistan मैच, पाक टीम से रहा है 36 का आंकड़ा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.