India-Pakistan मैच से Harsha Bhogle की छुट्टी, इस भयंकर बिमारी से जूझ रहे हैं स्टार कमेंटेटर
World Cup 2023 IND vs PAK: मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि स्टार कमेंटेटर 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) विश्व कप (World Cup 2023) मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स से बाहर रहेंगे. जिसकी घोषणा उन्होंने अपने पूर्व (पूर्व में ट्विटर) से की है. बता दें कि हर्षा भगोले ब्रॉडकास्ट चैनल की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. वह डेंगू से पीड़ित हैं. जिसके कारण वह भारत-पाकिस्तान मैच में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे.
भारत-पाक मैच में नहीं रहेंगे हर्षा
इस खबर की घोषणा हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने अपने एक्स अकाउंट पर की. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, “मैं 14 तारीख को #IndiavsPak मैच में चूकने से निराश हूं. मुझे डेंगू है और इसके परिणामस्वरूप होने वाली कमजोरी और कम हुई रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण यह असंभव हो जाएगा. मुझे उम्मीद है कि मैं 19 तारीख के खेल में वापस आ आऊंगा. हर्षा ने ट्विटर पर यह भी कहा, मेरे सहकर्मी और प्रसारण दल बहुत मददगार हैं जिन्होंने मेरी गैरमौजूदगी में मेरी जिम्मेदारी को संभाला. मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देने के लिए उत्सुक हूं.
I am disappointed at having to miss out on #IndiavsPak on the 14th. But I have dengue and the resultant weakness, and lowered immunity, will make it impossible. I am hoping to be back in time for the game on the 19th. My colleagues, and the broadcast crew, have been very helpful…
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 12, 2023
ये भी पढ़ें- फैंस से पड़ रही थी गाली Virat ने किया बचाव, Delhi में Naveen-Kohli की दोस्ती ने जीता फैंस का दिल
लोगों के चहेते कमेंटेटर हैं हर्षा
बता दें कि क्रिकेट कमेंटेटर और विश्लेषक के रूप में हर्षा भोगले को हर कोई पसंद करता है. वह अक्सर भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट मैचों पर अपनी व्यावहारिक और स्पष्ट टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं. भोगले की कमेंट्री शैली में निष्पक्षता उन्हें अन्य कमेंटेटरों से खास बनाती है, जिसके कारण कई विदेशी क्रिकेटर भी अक्सर उनकी प्रशंसा करते हैं. हर्षा को वर्तमान में क्रिकेट पत्रकारिता में सबसे विश्वसनीय आवाज़ों में से एक के रूप में देखा जाता है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच में उनका न आना क्रिकेट श्रोताओं के लिए बड़ा झटका है.
ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.