World Cup 2023, IND vs PAK: महामुकाबले से पहले खिलाड़ियों ने बताई मैच की अहमियत, कोहली बोले- यादें हमेशा संजोकर रखूंगा
World Cup 2023, IND vs PAK: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे बड़ा मैच बस कुछ ही घंटों में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है. भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) को क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में गिना जाता है. ऐसे में सभी फैंस दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद कर रहे हैं. स्टेडियम के बाहर दोनों टीमों के प्रशंसक नारे लगा रहे हैं. इस मैच के लिए टीम ब्लू भी स्टेडियम पहुंच चुकी है. जहां टीम इंडिया के फैन्स ने ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे के साथ उनका स्वागत किया.
महामुकाबले से पहले कोहली ने कहा
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर वीडियो में कहा कि वह इन यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे. उन्होंने कहा कि जब स्टेडियम खचाखच भरता है तो माहौल अद्भुत होता है लेकिन थोड़ा दबाव भी होता है. उस शोर की कल्पना कर सकते हैं जब 1.25 लाख लोग मैच देखेंगे. मेरे लिए, ये अवसर और यादें हैं जिन्हें मैं संजोना चाहूंगा.
"You have to be at your absolute best to face them." 👊#TeamIndia and #Pakistan superstars share their feelings ahead of another chapter in the #GreatestRivalry 🔥
Tune-in to #INDvPAK in the #WorldCupOnStar
Tomorrow, 12:30 PM onwards | Star Sports Network#CWC23 #Cricket pic.twitter.com/9NP830UYJc— Star Sports (@StarSportsIndia) October 13, 2023
हार्दिक पंड्या ने मैच से पहले क्या कहा
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मैच पर कहा कि अहमदाबाद में हमें कुछ ऐसा अनुभव होगा जो उम्मीदों से परे होगा. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम जो अनुभव करने जा रहे हैं उसका किसी ने अनुभव किया होगा. कारण हम दुनिया के सबसे अच्छे और सबसे बड़े मैदान पर खेल रहे हैं. यह एक रोमांचक खेल होगा. उन्होंने आगे कहा, “जब आप सीढ़ियों से नीचे चलेंगे तो हजारों लोग होंगे, राष्ट्रगान होगा जो सबसे अलग होता है.
ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग
कुलदीप की भारत-पाक मैच पर प्रतिक्रिया
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के लिए भी भारत-पाकिस्तान मैच खास होने वाला है. उन्होंने कहा, “हम युवा हैं, दबाव महसूस करते हैं. जब मैं पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा था, तो बहुत दबाव था लेकिन मैं इस बड़े मैच में खेलने के लिए हमेशा उत्साहित रहता हूं.”
ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.