IND vs NZ: King Kohli ने तोड़ा Sachin Tendulkar का वनडे रिकॉर्ड, सेमीफाइनल मैच में ठोकी शतकों की फिफ्टी

0

World Cup 2023, IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में किंग कोहली (Virat Kohli) ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वनडे क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विराट कोहली ने बड़े मंच पर धमाकेदार पंच मारकर (World Cup 2023, IND vs NZ) अपने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ दिया. इस ऐतिहासिक मौके पर पूरा वानखेड़े स्टेडियम नीले रंग में रंगा नजर आया. किंग कोहली के इस अद्भुत रिकॉर्ड को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर भी मैदान पर मौजूद दिखे. इसके अलावा क्रिकेट जगत और फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां भी इस खास पल की गवाह बनीं. पत्नी अनुष्का शर्मा भी पति की इस खास उपलब्धि के मौके पर स्टैंड में खुशी से झूमती हुईं दिखाई दी.

WC सेमीफाइनल में कोहली का शतक

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट कोहली ने क्रिकेट के किताबों के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. कोहली की इस पारी में दूसरे छोर से श्रेयस अय्यर का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने अपनी विस्फोटक पावर हिटिंग से कोहली पर रन बनाने का दबाव नहीं बनने दिया. विराट कोहली ने 106 गेंदों इस एतिहासिक मुकाम को हासिल किया. किंग कोहली ने इस मैच में 113 गेंदों का सामना करते हुए 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के जमाए.

WC के एक सीज़न में सर्वाधिक रन

बता दें कि विराट कोहली ने 2003 वर्ल्ड कप में बनाए गए सचिन तेंदुलकर के 673 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वह अब वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर का ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इस सूची में कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

  • विराट कोहली-  711 रन (2023)*
  • सचिन तेंदुलकर- 673 रन (2003)
  • मैथ्यू हेडन- 659 (2007)
  • रोहित शर्मा- 648 (2019)
  • डेविड वार्नर- 647 (2019)

ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में सितारों का जमावड़ा, David Beckham ने की King Kohli से मुलाकात

विश्व कप में सर्वाधिक अर्धशतक

विराट कोहली ने अपने पचास शतकों के साथ मास्टर सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक (8) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड तेंदुलकर (7) के नाम था जिन्होंने 2003 विश्व कप में यह उपलब्धि हासिल की थी. विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप के 10 मैचों में पांच अर्धशतक और तीन शतक लगाए हैं.

  • 8-विराट कोहली (2023)
  • 7 – सचिन तेंदुलकर (2003)
  • 7- शाकिब अल हसन (2019)
  • 6 – रोहित शर्मा (2019)
  • 6 – डेविड वार्नर (2019)

ये है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें- इस्लाम कबूल करने वाले बयान पर Inzamam के मुंह पर Harbhajan का तमाचा, ट्वीट से की बोलती बंद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.