IND VS NZ के पहले सेमीफाइनल मैच से पहले कालाबाजारी का बड़ा खुलासा, लाखों में बेचे जा रहे टिकट

0

World Cup 2023, IND vs NZ: वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (World Cup 2023, IND vs NZ) टीम से होने वाला है. यह मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन इस मैच से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां बड़े मैचों से पहले टिकटों की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है.

पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल के टिकटों की कथित कालाबाजारी की खबर आई है. जिसमें पुलिस अधिकारी के मुताबिक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आकाश कोठारी को जेजे पुलिस स्टेशन की एक टीम ने महानगर के उत्तरी हिस्से में मलाड स्थित उसके घर से पकड़ा. व्हाट्सएप संदेशों के अनुसार, टिकट 27,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये में बेचे जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे Mitchell Starc, अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले बताया Future Plans

ब्लैक में टिकट पांच गुना महंगी बेची गई

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह टिकटों को उनकी मूल कीमत से चार से पांच गुना अधिक कीमत पर बेच रहा था. जिस पर अब भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 511 के तहत धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. बता दें, वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला सेमीफाइनल बेहद रोमांचक होने वाला है, यह मैच भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिए अग्निपरीक्षा होगा. विश्व कप 2023 में भारतीय टीम पहले ही न्यूजीलैंड को एक बार हरा चुकी है, जबकि सेमीफाइनल जैसे मुकाबलों में कीवी टीम का पलड़ा भारी है.

ये भी पढ़ें-  World Cup 2023, Semifinale Rules: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो कौन जाएगा फाइनल में? जानें नॉकआउट के ये नियम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.