IND vs NZ: 12 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची Team India, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया
World Cup 2023, IND vs NZ: कोहली-अय्यर के शतकों और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023, IND vs NZ) के फाइनल में पहुंच गई है. टीम ने रोमांचक मुकाबले में कीवी टीम को 70 रनों से हरा दिया. इस शानदार जीत की बदौलत रोहित एंड कंपनी 12 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गई है. भारत के 398 रनों के लक्ष्य के जवाब में कीवी टीम 327 रन ही बना सकी. इंडिया के लिए मैच में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए.
𝗢𝗻𝗲 𝘀𝘁𝗲𝗽 𝗰𝗹𝗼𝘀𝗲𝗿! 🏆#TeamIndia 🇮🇳 march into the FINAL of #CWC23 🥳#MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/OV1Omv4JjI
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
मिचेल ने खेली यादगार पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों को मोहम्मद शमी ने सस्ते में निपटा दिया. इसके बाद केन विलियमसन और मिचेल कीवी टीम के लिए संकटमोचक बने. दोनों ने पहले सावधानी से अपनी साझेदारी को बुना और फिर टीम को मुश्किलों से उबारकर चुनौतीपूर्ण स्थिति तक पहुंचाया. केन और मिचेल ने 181 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. लेकिन इससे पहले कि यह जोड़ी भारत के लिए खतरा बनती, शमी ने विलियमसन (69) को आउट कर दिया.
यहां से न्यूजीलैंड की जीत का दारोमदार डेरियल मिचेल के कंधो पर था. उन्होंने भी अपने टीम को निराश नहीं किया और शानदार जड़ा लेकिन दूसरे छोर से उस तरह का साथ न मिलने की वजह से उनकी ये पारी बेकार गई और मुकाबला टीम इंडिया की झोली में चला गया. मिचेल ने 119 गेंदों में 134 रनों की पारी खेली.
डेथ ओवर्स में इंडिया की दमदार गेंदबाजी
भारतीय टीम ने 12 साल बाद विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसकी प्रमुख वजह उनकी दमदार गेंदबाजी रही है. टीम इंडिया के लिए इस मैच में भी मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने विश्व कप में तीसरी बार पांच और उससे ज्यादा विकेट लिए. उनके अलावा कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला.
कोहली-अय्यर का जड़ा था शतक
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने एक बार फिर शानदार शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. दूसरे छोर से शुभमन गिल ने भी 79 रन की बेहतरीन पारी खेली. यहां भारत की पारी की जिम्मेदारी कोहली और अय्यर के कंधों पर थी. इसका दोनों ने भरपूर फायदा उठाया. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 50वां शतक लगाया, वहीं श्रेयस अय्यर ने भी केवल 70 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की यादगार पारी खेली. दोनों की इस ऐतिहासिक पारी के दम पर टीम ने 397 रन का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड के लिए टिम सऊदी ने 3 तो ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट लिया.
ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: King Kohli ने तोड़ा Sachin Tendulkar का वनडे रिकॉर्ड, सेमीफाइनल मैच में ठोकी शतकों की फिफ्टी
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में सितारों का जमावड़ा, David Beckham ने की King Kohli से मुलाकात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.