IND vs NZ: Iyer-Kohli के तूफान के आगे बेबस दिखे कीवी गेंदबाज, फाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए 398 रन
World Cup 2023, IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने किंग कोहली (Virat Kohli) की शानदार पारी और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के 5वें शतक की बदौलत कीवी टीम को 398 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड (World Cup 2023, IND vs NZ) के सामने बिना इतिहास देखे बड़े मौके पर बड़ा प्रहार किया. भारतीय टीम की ओर से सभी बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा से लेकर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल तक सभी शामिल थे. लेकिन मैच का सबसे बड़ा पल विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में 50वां शतक रहा.
Innings Break!
A stellar batting display by #TeamIndia as we set a target of 398 in Semi-Final 1! 🙌
Over to our bowlers 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/FnuIu53xGu#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/R4CKq3u16m
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
सेमीफाइनल में कोहली-अय्यर का शतक
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने एक बार फिर शानदार शुरुआत की. जहां कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. दूसरे छोर से शुबमन गिल ने भी 79 रन की बेहतरीन पारी खेली. दुर्भाग्य से मुंबई के मौसम के सामने वह ढीले दिखे और मैदान से बाहर चले गये. यहां भारत की पारी की जिम्मेदारी कोहली और अय्यर के कंधों पर थी. इसका दोनों ने भरपूर फायदा उठाया.
जहां विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 50वां शतक लगाया, वहीं श्रेयस अय्यर ने भी केवल 70 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की यादगार पारी खेली. दोनों की इस ऐतिहासिक पारी के दम पर टीम 350 रन के आंकड़े को पार कर गई. इसके बाद बची हुई कमी को केएल राहुल ने पूरा कर दिया, जिन्होंने आकर्षक शॉर्ट्स लगाकर भारतीय पारी को 397 रनों तक पहुँचाया. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए टिम सऊदी ने 3 तो ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट लिया.
ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: King Kohli ने तोड़ा Sachin Tendulkar का वनडे रिकॉर्ड, सेमीफाइनल मैच में ठोकी शतकों की फिफ्टी
ये है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में सितारों का जमावड़ा, David Beckham ने की King Kohli से मुलाकात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.