IND vs NZ: वर्ल्ड कप में भारत ने खोला जीत का पंजा, King Kohli की मास्टरक्लास के आगे न्यूजीलैंड ढेर
World Cup 2023, IND vs NZ: किंग कोहली (Virat Kohli) की मास्टरक्लास इनिंग्स की बदौलत टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 की सबसे सफल टीम को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम प्वाइंटस टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, न्यूजीलैंड टीम को विश्व कप 2023 (World Cup 2023, IND vs NZ) की पहली हार मिली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने भारतीय टीम (IND vs NZ) के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था. कीवी टीम के लिए डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने शानदार शतक लगाया. वहीं टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. शमी के इस जबरदस्त प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड से नवाजा गया.
India 🇮🇳 make it FIVE in a row!
Ravindra Jadeja with the winning runs 🔥🔥
King Kohli 👑 reigns supreme in yet another run-chase for #TeamIndia 😎#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/d6pQU7DSra
— BCCI (@BCCI) October 22, 2023
भारत ने खत्म किया 20 साल का सुखा
न्यूजीलैंड के 274 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रही. जहां कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार और क्लीन हिटिंग देखने को मिली. हालांकि, इससे पहले कि वह अपनी पारी को आगे बढ़ा पाते, दुर्भाग्यवश वह गेंद को स्टंप्स पर खेल बैठे लेकिन तब तक भारत को 71 रनों की शानदार शुरुआत मिल चुकी थी. कप्तान ने 40 गेंदों में 46 रन बनाए. इसके बाद न्यूजीलैंड ने खेल में वापसी की कोशिश की लेकिन चेस मास्टर कोहली ने उनके सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया और टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत मिली. विराट कोहली ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 95 रनों की पारी खेली. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम को हराया.
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो सबसे सफल गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन रहे जिन्होंने 2 विकेट लिए. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 1-1 विकेट लिया. मिचेल सैंटनर को भी एक विकेट मिला.
डेरिल मिशेल ने ठोका था शतक
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम के लिए रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों के बीच 159 रनों की अच्छी साझेदारी देखने को मिली. जिसमें रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों में 75 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया. दूसरी तरफ, मिशेल ने भी एक छोर पकड़कर वनडे करियर का 5वां शतक लगाया. उन्होंने 127 गेंदों का सामना करते हुए 130 रनों की पारी खेली. उनकी पारी के दम पर कीवी टीम 273 रन बनाने में कामयाब रही. जो कि बाद में काफी साबित नहीं हुए.
ये भी पढ़ें- Australia की जीत के दौरान कंगारुओं ने स्टेडियम में लगाए ‘Bharat Mata Ki Jai’ के नारे, देखें Video
भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त वापसी
मैच में भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त वापसी देखने को मिली. मोहम्मद शमी ने 5 कीवी बैटर को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा मैच में कुलदीप यादव ने 2 सफलताएं हासिल कीं. वहीं बुमराह-सिराज भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें- Durga Puja के दौरान बड़े हादसे से बच गईं Kajol, फोन के नशे में चूर नजर आईं एक्ट्रेस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.