IND vs NED: विजयी रथ पर सवार Team India से भिड़ेंगे नीदरलैंड के शेर, जानिए मैच से जुड़े आंकड़े और ड्रीम टीम

0

World Cup 2023, IND vs NED: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मैच टूर्नामेंट के सबसे बड़े दावेदार भारत और टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी नीदरलैंड्स (World Cup 2023, IND vs NED) के बीच होने वाला है. यह मैच 12 नवंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत इस टूर्नामेंट में अब तक एकमात्र अजेय टीम है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक 8 मैच खेले हैं. जिसमें वह 8 जीत के साथ 16 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि अंडरडॉग नीदरलैंड्स ने टूर्नामेंट में 8 मैच खेले हैं. जिसमें डच टीम ने सिर्फ दो मैच जीते हैं. ऐसे में ये मैच बेहद रोमांचक होने वाला है.

जबरदस्त फॉर्म में टीम इंडिया

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है. 8 मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की, जबकि आखिरी मैच में भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया. मोहम्मद शमी ने इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 4 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने दो मैचों में 5-5 विकेट लिए हैं. ऐसे में नीदरलैंड किसी भी मैच में भारत का मुकाबला नहीं कर पा रहा है.

दोनों टीमों के आमने-सामने रिकॉर्ड्स

यदि दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो वनडे विश्वकप इतिहास में भारत और नीदरलैंड्स के बीच अब तक दो बार आमना-सामना हुआ है. और दोनों बार विश्वकप 2011 और 2003 में दोनों टीमों के बीच आमना-सामना हुआ है. जिसमें दोनों मैचों में भारत ने नीदरलैंड्स को हराकर शानदार जीत हासिल की है.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

इस मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव पर बल्लेबाजी में सबकी नजरें बनी रहने वाली है. जबकि गेंदबाजी का दारोमदार मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कंधों पर रहने वाला है. वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड्स की बात की जाए तो मैक्स डाऊड, वेसिले बारिसी, बॉस डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स, कॉलिन एकरमैन, शाकिब जुल्फिकार पर बल्लेबाजी का दारोमदार रहेगा. जबकि गेंदबाजी की कमान वॉन बीक, आर्यन दत्त, विक्रम दत्त और शरीज अहमद के हाथों में रहेगी.

ये भी पढ़ें- AUS Vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की विश्व कप 2023 की 7वीं जीत, Mitchell Marsh के आगे निकला बांग्लादेश का दम

मैच परिस्थितियां और ड्रीम टीम

यह मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा… यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों को मदद करती है. लेकिन स्पिन गेंदबाजी भी यहां पर कारगर साबित होती है. ऐसे में दोनों टीमों के पास स्पिन गेंदबाजों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. यदि ड्रीम टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो रोहित, शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, स्कॉट एडवर्ड्स, बॉस डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, वॉन बीक, आर्यन दत्त, कुलदीप यादव, शरीज अहमद और जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में शामिल कर सकते है.

ये भी पढ़ें- Saira Banu ने की PM Modi से मुलाकात, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की तस्वीरें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.