IND vs BAN: बांग्लादेश ने भारत को दिया 257 रनों का लक्ष्य, Liton Das ने ठोकी करियर की 12वीं फिफ्टी

0

World Cup 2023, IND vs BAN: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 17वां मैच आज (19 अक्टूबर) भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेला जा रहा है. जहां बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने बल्ले से कमाल किया और 66 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे रवींद्र जड़ेजा जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की मिसाल कायम की और 10 ओवर में केवल 38 रन देकर 2 विकेट लिए.

टीम इंडिया के सामने 257 का लक्ष्य 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम की शुरुआत शानदार रही. जहां टीम के दोनों शुरुआती बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. एक तरफ लिटन दास ने अपने करियर की 12वीं फिफ्टी लगाई तो दूसरी तरफ तनजीद हसन ने 51 रन की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े. इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और नियमित अंतराल पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. अंत में बांग्लादेश की टीम ने किसी तरह महमुदुल्लाह के 46 रनों की बदौलत 256 रन बनाए.

टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी में सबसे किफायती गेंदबाज रवींद्र जड़ेजा रहे, जिन्होंने 10 ओवर में महज 38 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया. जडेजा के अलावा बुमराह और सिराज ने भी 2-2 विकेट लिए. जबकि कुलदीप और ठाकुर को 1-1 विकेट मिला.=

ये भी पढ़ें- “कौन-सा चरस फूंकते हो….”, सोशल मीडिया यूजर ने स्टार कमेंटेटर Harsha Bhogle को कहा बुरा-भला

मैच के लिए दोनों टीम की अंतिम 11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश टीम: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

ये भी पढ़ें- स्कैन के लिए पहुंचे Hardik Pandya, फिटनेस पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, नहीं करेंगे गेंदबाजी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.