IND vs AUS Final: फाइनल में धराशायी भारतीय शेर, वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया को चाहिए 241 रन
World Cup 2023, IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच (World Cup 2023, IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. कंगारू टीम ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे उनके गेंदबाजों ने बखूबी फायदा उठाया. भारतीय टीम (IND vs AUS) के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जिसके चलते अब उसे छठी बार विश्व चैंपियन बनने के लिए 241 रनों की जरूरत है.
Innings Break!#TeamIndia post 2⃣4⃣0⃣ on the board!
6⃣6⃣ for KL Rahul
5⃣4⃣ for Virat Kohli
4⃣7⃣ for Captain Rohit SharmaOver to our bowlers now 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/uVJ2k8mWSt #CWC23 | #MenInBlue | #INDvAUS | #Final pic.twitter.com/22oteriZnE
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
कोहली-राहुल ने लगाए अर्द्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर शानदार रही. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने अंदाज में पारी की शुरुआत की. हालांकि, 47 रन के निजी स्कोर पर वह शॉर्ट्स पहने हुए सिर के बल कैच आउट हो गए. रोहित के आउट होते ही भारतीय टीम दबाव में आ गई जिसके बाद अय्यर भी सस्ते में निपट गए. यहां कोहली और राहुल ने भारत की पारी को संभाला. कोहली ने 54 रनों की पारी खेली तो वहीं राहुल ने मुश्किल हालात में 66 रनों का योगदान दिया. जिसकी मदद से भारतीय टीम 240 रन बनाने में सफल रही.
ऑस्ट्रेलिया की दमदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जहां मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. उनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पीट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले. जबकि मैक्सवेल-जेम्पा भी 1-1 लेने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: फाइनल से पहले Team India के खेमे में खलबली, SuryaKumar करेंगे Australia के खिलाफ कप्तानी!
फाइनल मैच के लिए दोनों टिमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Final: फाइनल में भारत को चीयर करने आएगा ये Pakistani, चैंपियंस ट्रॉफी पर भी होगी चर्चा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.