IND vs AFG: अफगानिस्तान ने भारत को दिया 273 रनों लक्ष्य, कप्तान Hashmatullah ने खेली 80 रनों की पारी
World Cup 2023 IND vs AFG: विश्व कप 2023 का 9वां मैच आज भारत और अफगानिस्तान (World Cup 2023 IND vs AFG) के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है. जहां अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 273 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है. अफगानिस्तान टीम के लिए कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने कप्तानी पारी खेली. शहीदी को अज़मतुल्लाह उमरज़ई का अच्छा साथ मिला. उन्होंने भी अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया. वहीं टीम इंडिया की ओर सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए.
भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत सधी हुई रही. इसके बाद बीच में उन्हें लगातार कुछ झटके लगे, जिसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और युवा बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने पारी को संभाला. मैच में दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. हशमतुल्लाह ने जहां 88 गेंदों में 80 रन की पारी खेली तो वहीं अजमतुल्लाह ने 69 गेंदों में 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इन दोनों की पारी की बदौलत टीम ने 250 रनों का आंकड़ा पार किया और 273 रनों का लक्ष्य रखा.
भारत की गेंदबाज़ी की बात करें तो भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ जसप्रित बुमराह रहे जो अपने 10 ओवर की गेंदबाज़ी में 4 विकेट लेने में कामयाब रहे. उनके अलावा बर्थडे बॉय हार्दिक पंड्या ने 2 और शार्दुल-कुलदीप ने 1-1 विकेट लिया.
ये भी पढ़ें- Cricket को शर्मसार करने वाली Match Fixing, लिस्ट में 6 भारतीयों समेत 3 पाकिस्तानियों के नाम!
मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.
अफगानी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
ये भी पढ़ें- Pakistan में पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड को गोलियों से भूना, आतंकी Shahid Latif था जैश का कमांडर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.