IND vs AFG: भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की पहले बल्लेबाजी; Naveen-Kohli होंगे आमने सामने

0

World Cup 2023 IND vs AFG: विश्व कप 2023 का 9वां मैच आज भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है. जहां अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए यह मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में टीम इंडिया को उनकी कमी खल सकती है. उनकी जगह एक बार फिर ईशान किशन पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे. बता दें कि यह मैच अफगानिस्तान के लिए भी बेहद खास होने वाला है, वह पहली बार विश्व कप में अपना पहला मैच भारतीय धरती पर खेलने जा रही है. ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत हार से करने वाली अफगानी टीम इस मैच में अच्छा करना चाहेगी.

टॉस पर दोनों कप्तानों ने क्या कहा?

इस मैच में अफगानिस्तान टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने टॉस पर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. सतह बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है. वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि हम गेंदबाजी ही करना चाहते थे. हमने कल शाम ओस की मात्रा देखी मुझे नहीं लगता विकेट ज्यादा बदलने वाला है. हमने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की. उम्मीद है कि हम इसे दोहरा सकते हैं और गति को आगे भी बरकरार रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- घर में नहीं था खाने को दाना, फिर एक मौका और बदल गई जिंदगी, Hardik Pandya के हिम्मत की फिल्मी कहानी

मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.

अफगानी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.