World Cup 2023, Semifinals Rules: विश्व कप 2023 अब अपने नॉकआउट चरण में पहुँच गया है. 15 और 16 नवंबर को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. फिर 16 नवंबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. आइए अब इन दोनों मैचों से जुड़े कुछ नियमों के बारे में जानते हैं.
अगर बारिश हुई तो क्या होगा?
इस समय देशभर के सभी राज्यों में बारिश का मौसम जारी है। ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि अगर बारिश हुई तो क्या होगा. आपको बता दें कि आईसीसी ने सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखा है, ऐसे में अगर बारिश भी होती है तो भी मैच रिजर्व डे पर निर्धारित समय पर खेला जाएगा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर बारिश के कारण रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं हो सका तो फाइनल में कौन जाएगा.
सीधे फाइनल में मिलेगी एंट्री!
अगर रिजर्व डे पर मैच पूरा नहीं होता है तो लीग चरण की अंक तालिका में स्थिति पर विचार किया जाएगा. उदाहरण के तौर पर अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं हो पाता तो भारत अंक तालिका में न्यूजीलैंड से ऊपर टॉप पर होता. ऐसे में भारत को सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Virender Sehwag और Diana Edulji का नाम ICC Hall Of Fame में शामिल, इस लंकाई खिलाड़ी को भी मिला ये सम्मान
सेमीफाइनल में बारिश के आसार
मौसम की बात करें तो 15 नवंबर को मुंबई का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. वहीं कोलकाता में जहां ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल मैच खेला जाना है वहां बारिश के आसार बने हुए हैं. मतलब कि पूरी अटकलें हैं कि सेमीफाइनल मुकाबला 17 नवंबर को भी देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Tiger 3 फिल्म के दौरान सिनेमाघरों में पटाखे फोड़े जाने से मची अफरा-तफरी, Salman Khan ने जताई चिंता
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.