“सब ट्राई किया कुछ काम ना आया…”, WC फाइनल में हार के बाद कैमरे के सामने रो पड़े कप्तान Rohit Sharma

0

World Cup 2023 Final: विश्व कप 2023 में लगातार 10 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम फाइनल (World Cup 2023 Final) में 6 विकेट से हार गई. जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार विश्व चैंपियन बनने में कामयाब रही. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया हर विभाग में बिखरी हुई नजर आई और बदले में उसे टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. भारत की करारी हार से न सिर्फ फैंस बल्कि खिलाड़ियों के मनोबल को भी बड़ा झटका लगा है, जिसके चलते कप्तान रोहित समेत कई खिलाड़ियों की आंखों में आंसू देखे गए. इस हार के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच में हुई गलती के बारे में बताया.

रोहित शर्मा ने क्या कहा?

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और कहा, ‘फैसला हमारे पक्ष में नहीं गया. हम आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. हमने सब कुछ ट्राई करने की कोशिश की लेकिन हम फैल साबित हुए. 20-30 रन और होते तो बेहतर होता. हम 270 और 280 रन की ओर देख रहे थे लेकिन विकेट जल्दी-जल्दी गिरते रहे. उन्होंने आगे कहा, हेड और लाबुशेन को श्रेय दिया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि रोशनी में यानी शाम को विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गया. मैं कोई स्पष्टीकरण नहीं दे रहा हूं. हमने रन नहीं बनाए और इसका श्रेय ऑस्ट्रेलियाई टीम को जाता है.’

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS Final: छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में Travis Head ने जड़ा सनसनीखेज शतक

क्या रहा मैच का हाल?

मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो मैच के अंत में सही साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए. वर्ल्ड कप में पहली बार टीम ऑलआउट हुई. जवाब में कंगारू टीम ने 43 ओवर में 241 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. ट्रैविस हेड ने 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को विश्व चैंपियन बनाया.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: फाइनल से पहले Team India के खेमे में खलबली, SuryaKumar करेंगे Australia के खिलाफ कप्तानी!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.