World Cup 2023 Final: फाइनल में भारत को चीयर करने आएगा ये Pakistani, चैंपियंस ट्रॉफी पर भी होगी चर्चा!

0

World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup 2023 Final) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस ऐतिहासिक मैच के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी पूरी तरह से सजाया गया है. स्टेडियम के ऊपर हवाई जहाज लगातार दिलचस्प करतब दिखा रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल है. फाइनल मुकाबले में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दो बार की चैंपियन भारतीय टीम से होगा. ऐसे में इस मैच को देखने के लिए कई वीआईपी मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. खबर है कि इस मैच में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों समेत कई मशहूर हस्तियां हिस्सा लेने वाली हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी मेहमान आने वाले हैं.

जका अशरफ फाइनल में करेंगे शिरकत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच देखने के लिए राजनेता, अभिनेता और अभिनेत्रियों से लेकर बिजनेसमैन तक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. इस बीच खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन जका अशरफ भी इस अहम मैच में मौजूद रहेंगे. पीसीबी के अध्यक्ष शनिवार (18 नवंबर) को अहमदाबाद में होने वाली आईसीसी (ICC) कार्यकारी बोर्ड (ईबी) की बैठक में भाग लेने के लिए भारत आए हैं. ऐसे में वह रविवार को विश्व कप फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- World Cup Final, IND Vs AUS: ऐतिहासिक मैच में शिरकत करेंगे Australian PM Anthony Albanese, भारत से भेजा गया न्योता

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर होगी चर्चा

पीसीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 50 ओवर के क्रिकेट के भविष्य और 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर भी चर्चा की जाएगी. बता दें कि इससे पहले जका अशरफ 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मैच देखने अहमदाबाद गए थे. भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता. पाकिस्तान विश्व कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा, जिसके बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी.

ये भी पढ़ें- Delhi Dry Day: छठ पूजा के चलते 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, AAP सरकार ने घोषित किया ड्राई डे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.